Samsung Galaxy A23 5G Price in india: Samsung जल्द भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy a23 5G लॉन्च करेगी। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने भारत में 18 जनवरी को एक लॉन्च इवेंट आयोजित करने की पुष्टि पहले ही कर दी है। इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी ए-सीरीज के दो फोन लॉन्च किए जाएंगे। Samsung Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G को इवेंट में पेश किया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी ए23 एक मिड-रेंज फोन है और लॉन्च से पहले ही एक नई रिपोर्ट में इस डिवाइस के दाम लीक हो गए हैं। आपको बताते हैं कि गैलेक्सी ए23 5जी की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Samsung Galaxy A23 5G Price Leaked
सैमसंग भारत में गैलेक्सी ए23 5जी स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। बेस मॉडल में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। फोन की कीमत 23,999 रुपये होगी। PhoneEV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी ए23 5G को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 25,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा।
अगल की में आई कीमत सही होती है तो सैमसंग का यह फोन बाजार में पहले से मौजूद Realme 10 Pro+ 5G, Redmi Note 12 Pro, Vivo T1 Pro 5G समेत कई दूसरे फोन से टक्कर मिलेगी।
Samsung Galaxy A23 5G Specifications
गैलेक्सी ए23 5G में 6.6 इंच IPS LCD स्क्रीन मिलेगी जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। फोन में फ्रंट कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। स्क्रीन के निचले हिस्से को छोड़कर किनारों पर पतले बेज़ल मिलते हैं। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है।
सैमसंग के इस फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। गैलेक्सी ए23 5जी में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग मिलती है।
Samsung Galaxy A23 5G में 3.5एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ड्यूल सिम स्लॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 65.4 x 76.9 x 8.4 मिलीमीटर है। स्मार्फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 के साथ आता है।