Airtel और Reliance Jio की तरह ही Vodafone Idea (Vi) के पास भी फ्री OTT एक्सेस वाले प्लान मौजूद हैं। Amazon Prime और Disney+ Hotstar के फ्री सब्सक्रिप्शन वाले कई प्लान वोडाफोन आइडिया ऑफर करती है। अगर आप ऐसा प्लान चाहते हैं जिनमें वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स की मुफ्त मेंबरशिप मिले तो हम आपको इन प्लान के बारे में बता रहे हैं। Vi के प्लान में SonyLiv Premium, इंटरनैशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट लॉन्ज, ZEE5 Premium और Vi Movies and TV ऐप का भी फ्री एक्सेस मिलता है।
Vodafone-Idea Prepaid Plan
Vodafone के पास ऐसे 6 प्लान हैं जिनमें डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। फ्री डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन देने वाले सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो 399 रुपये के प्लान में 2.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस हर दिन भी ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।
499 रुपये वाले वोडाफोन आइडिया वाले प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस हर दिन जैसी सुविधाएं मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में ग्राहकों को 1 साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का एक्सेस मिलता है।
बता दें कि इन दोनों प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड इंटरनेट और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है।
Vodafone-Idea Postpaid plans
वोडाफोन के पास तीन ऐसे पोस्टपेड प्लान हैं जो डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल और ऐमजॉन प्राइम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं। 501 रुपये वाले प्लान में यूजर को 6 महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप जबकि एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल की मेंबरशिप फ्री मिलती है। इस प्लान में 90 जीबी मोबाइल डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 3000 एसएमएस हर दिन मिलते हैं।
701 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 6 महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम व एक साल के लिए हॉटस्टार का एक्सेस मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, मोबाइल डेटा और 3000 एसएमएस हर महीने मिलते हैं।
इसके अलावा वोडाफोन के पास RedX प्लान भी है जिसकी कीमत 1101 रुपये है। इस प्लान में एक साल के लिए हॉटस्टार और 6 महीने के लिए ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलता है। RedX प्लान में 1 साल के लिए SonyLiv Premium और एड-फ्री Hungama म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी फ्री ऑफर किया जता है।
How to activate Amazon Prime membership (ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप को ऐक्टिवेट करने का तरीका)
ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप को ऐक्टिवेट करने के लिए यूजर को फोन में Vi ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।
- अपने वोडाफोन नंबर के साथ Vi ऐप में लॉग इन करें और फिर My Account में जाकर ‘Active plans and services’ सेक्शन चेक करें
- अगर आपके फोन में ऐमजॉन प्राइम ऐप नहीं है तो यह पेज आपको ऐमजॉन प्राइम प्ले स्टोर पेज पर ले जाएगा, जहां आप ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।
- ऐप को इंस्टॉल करने के बाद, आप मौजूदा अकाउंट में लॉगइन कर सकते हैं और चाहें तो नया अकाउंट बना सकते हैं। इसके बाद मेंबरशिप ऑटोैटिक ऐक्टिव हो जाएगी।
How to activate Disney+Hotstar subscription (डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन को ऐक्टिवेट करने का तरीका)
वोडाफोन आइडिया नंबर पर डिज्नी+ हॉटस्टार मेंबरशिप को ऐक्टिवेट करने का तरीका बेहद आसान है। रिचार्ज करने के बाद अगर आपके प्लान में हॉटस्टार का एक्सेस मिलता है तो मेंबरशिप ऑटोमैटिक ऐक्टिवेट हो जाएगी।
बस आपको हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा और अपने Vi नंबर को एंटर कर OTP वेरिफिकएशन करनी होगी।
