WhatsApp features, Tips & Tricks: Facebook का इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप से जुड़े रहने का एक पॉपुलर माध्यम है। लेकिन कई बार स्थिति ऐसी हो जाती है की दो यूजर के बीच मनमुटाव के कारण सामने वाला यूजर ब्लॉक कर देता है। ब्लॉक हुए यूजर को कई बार इस विषय में जानकारी ही नहीं होती कि उन्हें ब्लॉक किया गया है। हम आपको इस बात की जानकारी देंगे कि कैसे आप इस बात का लगा सकते हैं कि कहीं आप भी WhatsApp पर ब्लॉक तो नहीं हैं।
कई बार तो सामने वाले यूजर को जानकारी ही नहीं होती कि उन्हें ब्लॉक किया गया है। लेकिन इसका पता कुछ आसान तरीकों के जरिए लगाया जा सकता है। हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपको किसी ने WhatsApp पर ब्लॉक किया है या फिर नहीं।
WhatsApp Tips & Tricks: ऐसे करें पता
नो प्रोफाइल पिक्चर: यदि कोई आपको व्हाट्सऐप पर ब्लॉक करता है तो अचानक से उनकी प्रोफाइल फोटो आपको दिखनी बंद हो जाएगी। क्या आपको कल तक प्रोफाइल पिक्चर दिख रही थी और अब अचानक किसी कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल पिक्चर नहीं दिख रही तो इसके पीछे दो कारण हो सकते हैं।
पहला या तो उस कॉन्टैक्ट ने आपको ब्लॉक कर दिया है या फिर उस व्यक्ति ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर को हटा लिया है। अगर अपने mutual फ्रेंड की मदद से पता लगा सकते हैं कि उन्हें उस कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल पिक्चर दिख रही है या फिर नहीं।
नो स्टेटस: यदि आप ब्लॉक हैं तो आप उस कॉन्टैक्ट का स्टेटस, लास्ट सीन भी दिखाई नहीं देगा। स्टेटस, फोटो या अन्य डिटेल्स ना दिखने के पीछे का एक कारण यह भी हो सकता है कि उस कॉन्टैक्ट ने अपने सेटिंग्स में कुछ बदलाव किए हो।
WhatsApp में यूजर को स्टेटस, प्रोफाइल पिक्चर, लास्ट सीन आदि के कई विकल्प मिलते हैं। हो सकता है कि आप जिस कॉन्टैक्ट को संपर्क करने का प्रयास कर रहे हो उन्होंने प्राइवेसी सेटिंग्स में Only me ऑप्शन का चुनाव किया हो। आप अपने mutual फ्रेंड की मदद से पता कर सकते हैं कि उन्हें उस कॉन्टैक्ट की ये सभी डिटेल्स दिख रही है या फिर नहीं।
मैसेज नहीं हो रहा डिलीवर: यदि किसी ने आपको व्हाट्सऐप पर ब्लॉक किया है तो यह आप उस कॉन्टैक्ट को मैसेज नहीं भेज सकेंगे। पता करने के लिए कि आप ब्लॉक तो नहीं आप जिस भी कॉन्टैक्ट के लिए पता करना चाहते हैं उन्हें मैसेज भेजकर देखिए, यदि सिंगल टिक आता है तो इसका मतलब आप ब्लॉक हैं। यह भी हो सकता है कि उस कॉन्टैक्ट का नेट बंद हो लेकिन आप अपने mutual फ्रेंड की मदद से पता कर सकते हैं कि उनका मैसेज सेंड हो रहा है या नहीं।
नहीं मिलेगी कॉल: यदि आपको किसी कॉन्टैक्ट के लिए ऐसा लग रहा है कि उन्होंने आपको WhatsApp पर ब्लॉक कर दिया है तो आप उन्हें कॉल करने का ट्राई करें। अगर आपकी कॉल नहीं मिलती तो ऐसे में हो सकता है कि आपको ब्लॉक किया हो लेकिन इसका एक कारण इंटरनेट कनेक्टिविटी भी हो सकती है।
How to block someone on WhatsApp
1) सबसे पहले व्हाट्सऐप खोलें।
2) इसके बाद उस कॉन्टैक्ट की चैट को ओपन करें जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
3) इसके बाद दाहिनी तरफ दिख रहे तीन डॉट मैन्यू में जाएं।
4) यहां आपको व्यू कॉन्टैक्ट पर क्लिक करना होगा।
5) इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें आपको ब्लॉक ऑप्शन दिखाई देगा।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यदि किसी को ब्लॉक करने के कुछ समय बाद आप किसी कॉन्टैक्ट को अनब्लॉक करने का विचार करते हैं तो किसी को अनब्लॉक करने का भी तरीका समान है।
COVID-19 India Tracker Live: कोरोना वायरस से संक्रमित हुए मरीजों की ऐसे पाएं आधिकारिक जानकारी