Train Ticket Online Booking: भारत में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। अधिकतर लोग ट्रेन टिकट बुक करने के लिए अब ऑनलाइन प्लैटफॉर्म जैसे IRCTC App और IRCTC Website का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि Paytm से भी ट्रेन टिकट बुक (Book Train Tickets on Paytm) किया जा सकता है? देश में सबसे ज्यादा पॉप्युलर डिजिटल पेमेंट प्लैटफॉर्म में एक पेटीएम पर टिकट बुक करने के अलावा PNR Status भी चेक किया जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप पेटीएम से रेल टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…
Paytm से रेल टिकट बुक करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपके फोन में अपडेटेड Paytm App होना चाहिए। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर की मदद से पेटीएम की वेबसाइट या ऐप पर लॉगइन करें। फिर अपने फोन नंबर पर आने वाले OTP से वेरिफिकेशन पूरी करें।
ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आप पेटीएम पर ही टिकट की जानकारी, सीट की उपलब्धता, ट्रेन का समय और रूट जैसी जानकारी ले सकते हैं।
पेटीएम पर ट्रेन टिकट बुक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका (Step-By-Step Guide To Book Train Tickets On Paytm)
- सबसे पहले अपने पेटीएम अकाउंट में लॉगइन करें
- इसके बाद https://paytm.com/train-tickets वेबसाइट पर जाएं
- अब डिपार्चर और डेस्टिनेशन स्टेशन जैसी जरूरी जानकारी एंटर करें।
- फिर Search पर टैप करें
- अब अपनी ट्रेन सिलेक्ट करने के बाद, Sear, Class और यात्रा की तारीख पर क्लिक करें
- इसके बाद Book ऑप्शन पर क्लिक करें और IRCTC की लॉगइन आईडी (IRCTC Login ID) एंटर करें।
- इसके बाद यूजर्स इंटरनेट बैंकिंग, पेटीएम वॉलेट, क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकते हैं।
- टिकट बुक होने के बाद आपके पास टेक्स्ट और ईमेल पर मैसेज आ जाएगी। आप चाहें तो e-ticket को प्रिंट करा सकते हैं।
इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। यात्री घर बैठे ही बिना कहीं आए-जाए अपने रेल टिकट बुक कर सकते हैं।
जैसा कि हमने आपको बताया कि रेल टिकट को IRCTC की वेबसाइट और ऐप से भी बुक किया जा सकता है।
- सबसे पहले irctc.co.in/mobile पर जाएं और अपनी IRCTC यूजर आईडी के साथ लॉगइन करें। या फिर Google Plau Store से IRCTC Rail Connect App को भी डाउनलोड किया जा सकता है।
- इसके बाद ‘Plan my journey’ सेक्शन में जाकर ‘Train Ticketing’ पर टैप करें
- अब यात्रा की तारीख चुनें और बुकिंग के प्रोसेस में आगे बढ़ें
- इसके बाद यात्रियों की डिटेल एंटर करें या फिर पैसेंजर लिस्ट से उन्हें एड करें
- अब Booking Details को कन्फर्म करें और क्रेडिट/डेबिट कार्ड/UPI/Paytm के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
बुकिंग के बाद, यात्रियों को रेलवे की तरफ से एक मैसेज भेजा जाता है जिसमें टिकट का PNR, ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख, क्लास आदि जानकारी शामिल रहती हैं। आप टिकट को डाउनलोड कर फोन में रख सकते हैं और यात्रा के दौरान जरूरत पड़ने पर दिखा सकते हैं।