HP Gas अपने ग्राहकों को नए LPG सिलेंडर की बुकिंग या मौजूदा सिलेंडर को रिफिल कराने के लिए कई तरीकों की सुविधा देता है। अगर आप घर से बाहर नहीं जा सकते या काम में व्यस्त हैं तो आप कंपनी की वेबसाइट, HP Pay मोबाइल ऐप, इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) नंबर, मिस्ड कॉल, WhatsApp, या कस्टमर सर्विस सेंटर के ज़रिये ऑनलाइन सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

हालांकि, इसके अलावा आप चाहें तो पास के किसी भी HP Gas डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर ऑफलाइन तरीका भी अपना सकते हैं। बस यह सुनिश्चित कर लें कि आपका मोबाइल नंबर HP Gas या डिस्ट्रीब्यूटर के साथ रजिस्टर्ड हो।

आज हम आपको बता रहे हैं HP Gas LPG सिलेंडर को बिक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…

-HP Gas LPG सिलेंडर को ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक कैसे करें
-सबसे पहले myhpgas.in वेबसाइट पर जाएं और साइन इन करें
-बुकिंग करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि कंपनी के साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो
-अगर आप नए यूजर हैं तो आपको पहले स्क्रीन पर दिए सबसे ऊपर दांये कोने पर New User बटन पर क्लिक करके एक अकाउंट क्रिएट करना होगा
-एक बार साइन इन करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा। यहां आपके पास नया HP Gas LPG सिलेंडर बुक करने या मौजूदा सिलेंडर रिफिल करने का विकल्प आएगा
-इसके बाद अपनी जरूरत का विकल्प चुनें और प्रोसेस को पूरा करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

HP Gas LPG सिलेंडर ऑफलाइन ऐसे करें बुक

आप अपने नज़दीकी HP Gas डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर भी LPG सिलेंडर बुक कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपका मोबाइल नंबर कंपनी या डिस्ट्रीब्यूटर के साथ पहले से रजिस्टर्ड होना जरूरी है।

IVRS (ऑल इंडिया नंबर्स) के जरिए एचपी गैस एलपीजी सिलेंडर कैसे करें बुक

HP Gas अपने ग्राहकों को HP Anytime IVRS सर्विस भी ऑफर करती है। इस तरीके के जरिए गैस सिलेंडर बुक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

-सबसे पहले फोन ऐप खोलें
-इसके बाद अपने रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट नंबर से 8888823456 डायल करें
-अब गैस सिलेंडर बुक करने के लिए वॉइस प्रॉम्प्ट फॉलो करें
-प्रक्रिया पूरी होने के बाद, ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक पेमेंट लिंक भेजा जाएगा
-अब HP Anytime पेज पर अपनी बुकिंग का स्टेटस चेक करें

मिस्ड कॉल के जरिए HP Gas LPG सिलेंडर ऐसे करें बुक

-सबसे पहले फोन ऐप खोले
-अपने रजिसटर्ड मोबाइ नंबर से 9493602222 पर एक मिस्ड कॉल दें
-अब आपके फोन पर पेमेंट लिंक के साथ बुकिंग कन्फर्मेशन मैसेज आएगा

WhatsApp से एचपी गैस एलपीजी सिलेंडर ऐसे करें बुक

-सबसे पहले अपने फोन में एचपी गैस का व्हाट्सऐप नंबर 9222201122 सेव करें
-फिर व्हाट्सऐप खोलें और कॉन्टैक्ट सर्च करें
-इसके बाद अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से Hi लिखकर चैटबॉट के साथ बातचीत शुरू करें
-प्रोसेस पूरा करने के लिए refill रिक्वेस्ट करें
-फिर आपको रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट नंबर पर एक पेमेंट लिंक मिलेगा

HP Pay Mobile ऐप से एचपी गैस एलपीजी सिलेंडर ऐसे करें बुक

-सबसे पहले अपने ऐंड्रॉयड या iOS फोन पर HP Pay ऐप डाउनलोड करें
-रजिस्टर्ड फोन नंबर से लॉगइन करें
-My HP मेन्यू में जाकर LPG पर क्लिक करें
-इसके बाद HP Gas Booking पर टैप करें
-बुकिंग प्रोसेस पूरी करने के लिए ऐप में ‘Make Payment’ पर क्लिक करें