Corona Booster Dose in India: चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बहुत सारे देशों में कड़ी सावधानी बरती जा रही है। इसके साथ ही लोगों को COVID-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने की सलाह दी जा रही है। भारत में कोई भी व्यक्ति किसी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में जाकर बूस्टर डोज ले सकता है। इसके अलावा, Aarogya Setu ऐप में जाकर भी COVID-19 बूस्टर डोज के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है।
आरोग्य सेतु, भारत सरकार का एक ऐप है जिससे वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट को एक्सेस किया जा सकता है। इस ऐप का इस्तेमाल करके कोरोना वायरस वैक्सिनेशन के लिए स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प मिलता है। बूस्टर डोज के अलावा यूजर्स कोविड-19 की पहली और दूसरी डोज के लिए भी आरोग्य सेतु के जरिए स्लॉट बुक कर सकते हैं।
How to Book COVID-19 Booster Dose
गौर करने वाली बात है कि बुकिंग के लिए आपके ऐप से फोन नंबर और आधार नंबर लिंक होना चाहिए। Aarogya Setu ऐप अपने फोन में डाउनलोड करें और फिर अपने आधार से लिंक नंबर के साथ लॉगइन करके ऑथेंटिकेट करें।
आरोग्य सेतु ऐप में जाने के बाद आप कोविड-19 वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट एक्सेस कर सकते हैं। ऐप से बूस्टर डोज बुक करने के लिए स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिख रहे Vaccination आइकन पर टैप करें। इसके बाद, अगर आप पहली डोज ले रहे हैं तो नए यूजर के तौर पर रजिस्टर कर सकते हैं। अगर आप पहले कोई डोज ले चुके हैं तो मौजूदा Cowin अकाउंट में फोन नंबर के साथ OTP के जरिए लॉगइन करें।

इसके बाद booster dose schedule now ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप फ्री या पेड बूस्टर डोज वैक्सिनेशन के लिए जा सकते हैं। अब अपना पिन कोड या फिर राज्य व जिला और तारीख चुनें, फिर वैक्सिनेशन सेंटर खोजें। आप कोविड-19 बूस्टर डोज के लिए पास के अस्पताल चुन सकते हैं और शेड्यूल के मुताबिक, जाकर बूस्टर डोज ले सकते हैं।

कोविड-19 बूस्टर डोज से जुड़े सवाल-जवाब (COVID-19 booster dose FAQs)
क्या कोविड-19 बूस्टर डोज मुफ्त है?
जी हां, देशभर में चुनिंदा जगहों पर कोविड-19 बूस्टर डोज मुफ्त में उपलब्ध है।
कोविड-19 बूस्टर डोज लगवाने के लिए क्या आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) ऐप का होना जरूरी है?
नहीं, कोविड-19 बूस्टर डोज के लिए आरोग्य सेतु ऐप जरूरी नहीं है। आप सीधे वैक्सिनेशन सेंटर पर जाकर भी बूस्टर डोज ले सकते हैं।
बूस्टर डोज लगवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत है?
जी हां, कोविड-19 बूस्टर डोज के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
बूस्टर डोज का वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट कब और कहां से डाउनलोड करें?
Aarogya Setu ऐप में जाकर बूस्टर डोज सर्टिफिकेट एक्सेस और डाउनलोड किया जा सकता है।