How To Book LPG Gas By Whatsapp: रसोई गैस सिलेंडर यदि कॉल मिलाकर बुक करना झंझट का काम लगता है तो कोई बात नहीं हम आज आपको एक ऐसा असान तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप बिना कॉल मिलाए भी झटपट आप अपना गैस सिलेंडर (How to book LPG Cylinder) बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको WhatsApp पर किस नंबर पर मैसेज करना है, क्या है तरीका हम आज आपको इन सवालों के जवाब देंगे।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि गैस कंपनियां अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सप के जरिए एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा दे रही हैं। भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने कुछ समय पहले व्हाट्सएप के जरिए गैस सिलेंडर बुकिंग (bharat gas whatsapp booking) लेना शुरू किया है।
How to Book Bharat Gas Through Whatsapp: ये है नंबर और ऐसे करें बुकिंग
1) गैस बुकिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में 1800224344 नंबर को सेव करना होगा।
2) नंबर सेव करने के बाद आपको WhatsApp एप खोलना है, इसके बाद सेव किए भारत पेट्रोलियम स्मार्टलाइन नंबर को ओपन करें।
3) चैट बॉक्स ओपन होने के बाद Hi लिखकर सेंड करें। आपको तुरंत रिस्पांस मिलेगा।

4) Hi लिखने के बाद आपको एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करने के लिए 1 या फिर Book टाइप करके सेंड करना है।

गैस बुकिंग कराने से पहले एक बात जो आपको विशेष रूप से ध्यान रखनी है आपको जो भी रजिस्टर नंबर गैस एजेंसी में हो उसकी नंबर के जरिए बुकिंग करानी होगी। ऊपर बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका गैस सिलेंडर सीधे आपके रजिस्टर पते पर पहुंच जाएगा।
5,000 mAh बैटरी वाले Realme Narzo 10A की अगली सेल अब इस दिन, मिलेंगे कई ऑफर्स
Vivo Y50 भारत में लॉन्च, 5 कैमरे और 5000 mAh बैटरी समेत मिलेंगी ये खूबियां, जानें कीमत और सेल तारीख