CEIR Lost Mobile Phone Tracker Portal: गुम हुए या फिर चोरी स्मार्टफोन के लिए अब एक आधिकारिक सरकारी पोर्टल मौजूद है, आप अपने डिवाइस का गलत इस्तेमाल होने से बचाने के लिए उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं। याद करा दें कि सितंबर 2019 में Central Equipment Identity Register या कह लीजिए CEIR को मुंबई में लॉन्च किया गया था। पहले इस सर्विस को महाराष्ट्र में शुरू किया गया था लेकिन अब यह दिल्ली-एनसीआर के लिए भी शुरू कर दी गई है।

इस प्रोजेक्ट का मकसद चोरी या फिर गुम हुए फोन को ब्लॉक करना है ताकि यदि चोरी हुआ मोबाइल किसी के हाथ लग भी जाए तो वह इसका इस्तेमाल ना कर सके। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सर्विस को 2020 में देश के अन्य क्षेत्रों में भी बढ़ाया जाएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट के लिए आपको https://www.ceir.gov.in इस लिंक पर जाना होगा।

यह ट्रैकिंग में मदद करने के लिए IMEI नंबर पर निर्भर करता है। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने से पहले बता दें कि आपको फोन के चोरी या फिर गुम हो जाने की स्थिति में सबसे पहले एफआईआर (FIR) दर्ज करानी होगी।

lost_mobile_tracker
CEIR: गुम या चोरी हुए मोबाइल के लिए सरकारी पोर्टल (फोटो- CEIR)

CEIR Portal की मदद से ऐसे ब्लॉक करें मोबाइल: यूज़र CEIR वेबसाइट पर लिस्ट किए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपने डिवाइस को ब्लॉक कर सकते हैं। आइए आपको इनके बारे में जानकारी देते हैं।

सबसे पहले तो आपको फोन चोरी या गुम जाने के बाद FIR दर्ज करानी होगी। एफआईआर की कॉपी की जरूरत वेबसाइट पर फॉर्म भरते वक्त होगी। एफआईआर कॉपी दिखाकर डुप्लीकेट सिम कार्ड को भी लिया जा सकता है। पोर्टल पर फॉर्म भरने के लिए कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत होगी। जैसे कि पुलिस रिपोर्ट की कॉपी, आईडी प्रूफ की कॉपी, अगर संभव हो तो मोबाइल खरीद की रसीद भी।

इसके बाद यूज़र को गुम या चोरी हुए फोन के IMEI नंबर को ब्लॉक कराने के लिए रिक्वेस्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा। फॉर्म में आपका प्राइमरी मोबाइल फोन नंबर, अगर दूसरा नंबर था तो वो भी बताना होगा। अगर आपका फोन डुअल-सिम वाला था तो आपको दोनों IMEI नंबर देने होंगे।

आप चाहें तो रिटेल बॉक्स पर भी IMEI नंबर को चेक कर सकते हैं। आप अपने डिवाइस पर *#06# डायल करके भी IMEI नंबर चेक कर सकते हैं, बेहतर होगा कि आप पहले ही IMEI नंबर को कहीं नोट करके रख लें। ब्रांड नाम, डिवाइस मोबाइल नंबर और मोबाइल बिल की कॉपी की जरूरत फॉर्म भरते समय होगी।

इसके अलावा आपको नाम, पता, मोबाइल नंबर, वैध आईडी प्रूफ, आधार (Aadhaar), पैन कार्ड (PAN Card), वोटर आईडी (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) की भी जानकारी देनी होगी। फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको Request ID दी जाएगी।