eSIM (एम्बेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल) एक डिजिटल SIM है। यहां बिना फिजिकल सिम कार्ड के मोबाइल प्लान एक्टिवेट करने की सुविधा देती है। यह एक ही फोन में दो नंबर इस्तेमाल करने वालों के लिए बहुत आसान और फ्लेक्सिबल है। यहां हम आपको Airtel, Jio, Vi की eSIM को एक्टिवेट करने का तरीका बताने जा रहे हैं…

जियो ई-सिम एक्टिवेशन (Jio eSIM Activation)

जियो ई-सिम एक्टिवेशन का प्रोसेस SMS और IVR दोनों के जरिए होता है।
आपको अपने फोन से *#06# करके 32 नंबर का EID और 15 नंबर का IMEI नंबर निकाल पर लिख लें।
अब SMS में GETESIM लिखें <32-Digit EID> <15-Digit IMEI> और इसे 199 पर भेज दें।
आपको अब SMS पर 19-अंकों का eSim नंबर और कॉन्फिगरेशन जानकारी मिल जाएगी।
इसके बाद SIM चेज रिक्वेस्ट के लिए SMS में SIMCHG <19-Digit eSim Number> लिखकर 199 पर भेज दें।
अब SMS आने कुछ घंटे का समय लगेगा। SMS आने पर आपको उसमें ‘1’ लिखकर भेज देना है।
इसके बाद आपको फाइनल कंसेंट के लिए एक ऑटोमेटेड कॉल आएगी।
फोन में eSIM को सेट करने के लिए QR Code या फिर नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।

आधार में नाम, पता, जन्मतिथि और फोन नंबर झटपट हो जाएगा ऑनलाइन अपडेट, जानें डिटेल

वीआई ई-सिम एक्टिवेशन (Vi eSIM Activation)

Vi सिम को SMS और Vi App दोनों तरीकों से एक्टिवेट कर सकते हैं।
सबसे पहले eSim लिखें और 199 पर भेज दें। iOS डिवाइस के लिए ‘1’ और Android के लिए ‘2’ लिखें. (जैसे eSim 7656…1abc@email.com)
अब 199 पर ESIMY रिप्लाई करके कंफर्म करें।
आपको फाइनल कंसेंट के लिए एक ऑटोमेटेड कॉल आएगी।
अब प्रोफाइल डाउनलोड करने के लिए QR Code आपकी ई-मेल पर भेजा जाएगा।
अब आपको Settings में जाकर ‘Add esim’ सेक्शन में जाकर QR Code स्कैन करें।

भारत में शुरू हुई E-Passport की सुविधा, यहां जानें ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस, फीस समेत बाकी डिटेल

एयरटेल ई-सिम एक्टिवेशन (Airtel eSIM Activation)

सबसे पहले अपने Airtel नंबर से eSIM और अपना रजिस्टर्ड ईमेल ID लिखकर 121 पर SMS भेजें।
अब आपके फोन पर एक कन्फर्मेशन SMS आएगा, आप 60 सेकंड के अंदर ‘1’ रिप्लाई करें।
आपके कंसेंट के लिए अब Airtel की तरफ से एक कॉल आएगी, उसके बाद आपके ईमेल पर QR कोड भेजा जाएगा।
अब आप अपने फोन की Settings > Mobile Network/Cellular Data > Add Data Plan में जाकर QR कोड को स्कैन करें।
इसके बाद ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन फॉलो करें, अब प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
एक्टिवेशन लगभग 2 घंटे में पूरा हो जाता है।

इस बात का रखें ध्यान

QR कोड स्कैन करते समय आपका डिवाइस Wi-Fi से कनेक्टेड हो।