Aadhaar Card की अहमियत हम सभी समझते हैं और अधिकतर सरकारी काम में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। ऐसे में जरूरी है कि आधार पर लिखी या फिर उससे जुड़ी हुई सभी जानकारी को एकदम सही होना चाहिए। ताकि आगे चलकर आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना न कर पड़े।

ऐसे में कार्ड पर प्रिटेंट जानकारी तो हम पढ़ लेते हैं, लेकिन जो उससे जुड़ी हुई जानकारी है, जैसे मोबाइल नंबर आदि, उसे कैसे चेक कर सकते हैं। यानी आप कैसे जान सकते हैं कि आपका वर्तमान मोबाइल नंबर आपके आधार से कनेक्ट है या फिर नहीं। दरअसल, आधार से सही मोबाइल नंबर कनेक्ट न होने पर आगे चलकर परेशानी भी खड़ी हो सकती है।

आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट UIDAI का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे घर बैठे जांच सकते हैं कि आधार पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही है या नहीं।

how to verify mobile number with aadhar

इसके लिए यूजर्स अपने फोन, टैबलेट, कंप्यूटर या लैपटॉप में मौजूद वेब ब्राउजर या फिर क्रोम ब्राउजर को ओपेन करें। इसके बाद उसके सर्च बार में https://resident.uidai.gov.in/verify-email-mobile को टाइप करें।

  • इसके बाद स्क्रीन पर एक वेबसाइट ओपेन हो जाएगी, जिस पर Check your Email/ Mobile Number in Aadhaar लिखा नजर आएगा।
  • स्क्रीन पर स्क्रॉल करके नीचे करेंगे तो सबसे पहले 12 digit Aadhaar number एंटर करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आधार नंबर टाइप कर दें।
  •  इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में वर्तमान मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को एंटर करें।
  • इसके बाद ध्यान से Captcha डिटेल्स भरें और फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें।
  • इस दौरान ध्यान दें कि अगर आपके फोन पर ओटीपी आ जाता है तो उसका मतलब है कि आपका वर्तमान मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं। अगर ओटीपी नहीं आता है तो स्क्रीन पर लिखा नजर आ जाएगा कि यह नंबर रजिस्टर्ड नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः आपके आधार पर कितने मोबाइल नंबर हैं रजिस्टर, सिर्फ 1 मिनट में लगाएं पता, जानें कैसे

How to change mobile number in aadhar online

अगर आपका वर्तमान मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो उस नंबर के एड यानी अपडेट कराया जा सकता है। इसके लिए आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर पर जाना होगा, या फिर उसकी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं।

  • इसके लिए आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर पर जाएं।
  • इसके बाद आधार कार्ड सुधार फॉर्म को भरने की जरूरत पड़ेगी।
  • इसके बाद अपने वर्तमान मोबाइल नंबर को अपडेट करना होगा और उस नंबर को फॉर्म पर भर दें व सब्मिट कर दें।

इसे भी पढ़ेंः घर बैठे 50 रुपये में पाएं PVC आधार कार्ड, फॉलो करें ये सिंपल प्रोसेस

  • इसके बाद सत्यापन के लिए बायोमैट्रिक होगा।
  • इसके बाद एक रिसिप्ट प्राप्त होगी, जिसमें रिक्वेट नंबर लिखा मिलेगा।
  • इस रिक्वेस्ट यानी URN नंबर से अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • आधार का अपडेट स्टेटस जानने के लिए UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947 पर भी कॉल कर सकते हैं।