Honor 8A Prime Launched, latest smartphones: हॉनर 8ए प्राइम स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। आइए अब आपको इस लेटेस्ट Honor Mobile के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Honor 8A Prime Specifications

डुअल-सिम (नैनो) वाले हॉनर 8ए प्राइम में 6.08 इंच एचडी+ (720×1,560 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। पिक्सल डेनसिटी 283 पिक्सल प्रति इंच है और फोन के फ्रंट पैनल पर वॉटरड्रॉप नॉच है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलता है।

फोटो, वीडियो और अन्य चीजों के लिए 32 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 3020 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए हॉनर 8ए प्राइम में जीपीएस, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ग्लोनॉस और ब्लूटूथ वर्जन 4.2 है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है।

Honor 8A Prime Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर भी दिया गया है। हॉनर 8ए प्राइम के फ्रंट और रियर कैमरे 30fps पर फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं।

Honor 8A Prime Price

हॉनर 8ए प्राइम के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RUB 9,990 (लगभग 9,600 रुपये) है। हॉनर ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को रूस में हॉनर के आधिकारिक ई-स्टोर पर लिस्ट किया गया है। फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लू, एमरॉल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक।

Reliance Jio देगी 100 मिनट्स और एसएमएस बिल्कुल फ्री, इन यूजर्स को होगा फायदा

WhatsApp यूजर्स को जल्द मिल सकते हैं ये दो नए खास फीचर्स, जानें इन फीचर्स से जुड़ी जरूरी डिटेल