Happy Holi 2025 Wishes WhatsApp Status Video (होली की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस): होली की धूम शुरु हो गई है। देशभर में रंगों के इस त्यौहार को लेकर खूब उत्सुकता है और लोग जमकर एक-दूसरे को रंग लगा रहे हैं। इस साल होली 14 मार्च (शुक्रवार) को मनाई जा रही है यानी इसी दिन रंग-गुलाल खेला जाएगा। होली के मौके पर ना केवल लोग एक -दूसरे के घर जाकर मिलते हैं बल्कि एक-दो दिन पहले से व्हाट्सऐप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) पर मैसेज, कोट्स और शायरी शेयर करते हैं। व्हाट्सऐप स्टेटस वीडियो (WhatsApp Status Video) भी होली के दिन खूब शेयर किए जाते हैं। आप अपने दोस्तों, सहकर्मियों और परिवार को भी ऑनलाइन विशेज भेजते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे होली 2025 पर अपने प्रियजनों को होली के रंगों वाले व्हाट्सऐप वीडियो स्टेटस डाउनलोड (Holi 2025 WhatsApp Status Video Download) कर भेज सकते हैं।
आप अपने फोन के कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसे स्टेटस के तौर पर लगा सकते हैं। आप चाहें तो Pexels, Freepik जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी वीडियो डाउनलोड कर लगा सकते हैं। यहां Holi, Holi 2025 सर्च करने पर आपको कई तरह के वीडियो मिल जाएंगे। इसके अलावा आप Facebook, Instagram और X (twiiter) से भी वीडियो डाउनलोड कर, क्रेडिट देकर अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर लगा सकते हैं।
Happy Holi 2025 Wishes: होली की हार्दिक शुभकामनाएं कोट्स, फोटोज, मैसेज, शायरी और इमेजेज
Holi WhatsApp Status Video (होली व्हाट्सऐप स्टेटस वीडियो डाउनलोड करने का तरीका)
-Files by Google का उपयोग कर करके व्हाट्सऐप स्टेटस डाउनलोड करें
-सबसे पहले Play Store में जाएं और Files by Google डाउनलोड करें।
-अब स्क्रीन पर सबसे ऊपर दांये पर दिख रहे मेन्यू पर टैप करें। इसके बाद Settings में जाएं।
-इसके बाद Show Hidden Files ऑप्शन ऑन कर दें
-अपने डिवाइस के फाइल मैनेजर में जाएं और Internal Storage> WhatsApp> Media> Status पर नेविगेट करें।
-यहां आप उन सभी स्टेटस की फाइल देख सकते हैं जो आपने व्हाट्सऐप पर देखे हैं।
-अब आप जिन स्टेटस को सेव करना चाहते हैं, उसे यहां पर सिलेक्ट करें।
-कैमरा, व्हाट्सऐप इमेज और डाउनलोड जैसे अपनी जरूरत के मुताबिक स्पेस चुनकर फाइल को सेव कर लें।
Holi 2025: वायरल इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये AI टूल
इसके अलावा थर्ड पार्टी ऐप जैसे Status Saver को डाउनलोड करके भी आप व्हाट्सऐप स्टेटस वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे कि यह ऐप आपके फोन से परमिशन मांगता है, इसलिए सजग रहें। यह ऑफिशियल Meta App नहीं है।
Happy Holi 2025 WhatsApp Status Images



