Happy Holi 2024 Wishes WhatsApp Status Video (होली की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस): एक बार फिर देश में होली की धूम है। जी हां, साल का वो वक्त आ गया है जब हम एक-दूसरे को जमकर रंग लगाते हैं और खुशियां मनाते हैं। इस साल होली 25 मार्च को है यानी रंग-गुलाल इसी दिन खेला जाएगा। लोग एक-दूसरे को होली के मौके पर बधाई देते हैं। होली से एक-दो दिन पहले ही लोग व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शायरी, कोट्स और मैसेजेज शेयर करते हैं। इनके जरिए आप अपने दोस्तों, सहकर्मी और परिवार को विश कर सकते हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया पर भेजे जाने वाले खास मैसेज और स्टेटस जानना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं होली के कुछ सबसे खास बधाई संदेशों के बारे में…

आप चाहें तो अपने प्रियजनों को होली के रंगों वाले व्हाट्सऐप वीडियो स्टेटस भी भेज सकते हैं। आप Instagram, Facebook, Youtube से वीडियो डाउनलोड करके क्रेडिट के साथ अपने स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं।

Happy Holi 2024 Whatsapp Wishes: होली पर सबसे खास होगा आपका व्हाट्सऐप स्टेटस, अपनों को भेजें सबसे स्पेशल फोटो और मैसेज

Happy Holi 2024 Wishes WhatsApp Status 

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार।

फाल्गुन की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों और भरी उमंगो भरी शुभकामनाएं
होली की शुभकामनाएं !

रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ
लगा दो आज दोस्ती का रंग सबको यारों,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!

खुशियों से ना हो कोई दूरी,
रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
होली की शुभकामनाएं!

Happy Holi 2024 Wishes WhatsApp Status Images

happy Holi 2024, happy Holi wishes
happy Holi whatsapp status
happy Holi wishes status
Happy Holi 2024 WhatsApp Status
 happy Holi 2024