How to send Diwali wishes to all your relatives in a single WhatsApp message: दिवाली के मौके पर देशभर में रौनक है और रोशनी के इस त्योहार में लोग जमकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। Diwali 2024 कई जगह 31 दिसंबर और कई जगह 1 नवंबर को मनाई जा रही है। घरों में दियों, लाइट और फूलों से होने वाली सजावट के साथ-साथ लोग इस दिन एक -दूसरे को खूब शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। अगर आप भी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को दिवाली की शुभकामनाएं संदेश (Diwali Shubhkamnayen Wishes) देते हैं लेकिन सबको अलग-अलग मैसेज ना भेजकर एक साथ भेजना चाहते हैं तो तरीका बेहद आसान है।

Meta के मालिकाना हक वाले व्हाट्सऐप का एक फीचर ऐसा है जिससे आप सभी व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट्स को एक साथ एक मैसेज भेज सकते हैं। जी हां, WhatsApp BroadCast फीचर के जरिए आप एक सिंगल क्लिक में 250 से ज्यादा व्हाट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users) को दिवाली की शुभकामनाएं एक साथ दे सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है तरीका…

Happy Diwali 2024 WhatsApp Laxmi-Ganesh Ji Stickers: दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश जी के यूनीक व्हाट्सऐप स्टिकर्स, ऐसे करें डाउनलोड

नोट: आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ब्रॉडकास्ट लिस्ट फीचर Windows, Mac या Web पर सपोर्ट नहीं करता।

ब्रॉडकास्ट लिस्ट के लिए जरूरतें:

यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी ब्रॉडकास्ट लिस्ट में मौजूद सभी कॉन्टैक्ट लिस्ट की एड्रेस बुक में आपका नंबर सेव हो।
आप चाहें अपनी जरूरत के मुताबिक, कितनी भी ब्रॉडकास्ट लिस्ट बना सकते हैं।
हर ब्रॉडकास्ट लिस्ट में 256 तक कॉन्टैक्ट सेव किए जा सकते हैं।

ब्रॉडकास्ट लिस्ट कैसे क्रिएट करें: Create a broadcast list

सबसे पहले व्हाट्सऐप में जाएं और Menu में जाकर More ऑप्शन पर टैप करें
इसके बाद New Broadcast पर टैप करें
फिर जिन कॉन्टैक्ट को आप लिस्ट में एड करना चाहते हैं, उन्हें सिलेक्ट करें
फिर चेक मार्क टैप करें
अब आपकी ब्रॉडकास्ट लिस्ट रेडी है
इसके बाद किसी मैसेज को भेजेंगे तो आपको ब्रॉडकास्ट लिस्ट का नाम भी ऑप्शन में दिखेगा, आप इसे सिलेक्ट करके सभी यूजर्स को एक साथ 256 यूजर्स तक को मैसेज फॉरवर्ड कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात है कि ब्रॉडकास्ट लिस्ट के जरिए मैसेज रिसीव करने वाले यूजर्स को इंडिविजुअल चैट टैब में ही मैसेज मिलता है। उनका जवाब भी आपको इंडिविजुअल मैसेज के तौर पर मिलेगा।

ध्यान रहे कि जिन लोगों ने अपने फोन के कॉन्टैक्ट में आपका नंबर सेव किया है, उन्हें ही ब्रॉडकास्ट मैसेज मिलेगा।
अगर किसी को आपके द्वारा ब्रॉडकास्ट किया मैसे नहीं मिल रहा है, तो उनसे अपने कॉन्टैक्ट में आपका नंबर सेव करने को कहें।

ब्रॉडकास्ट लिस्ट को एडिट भी किया जा सकता है।
इसके लिए सबसे पहले chats टैब में जाएं और ब्रॉडकास्ट लिस्ट पर टैप करें
इसके बाद More ऑप्शन पर जाएं और Broadcast list info सिलेक्ट करें
अब स्क्रीन पर आपको ब्रॉडकास्ट लिस्ट का नाम बदलने का विकल्प दिखेगा
More ऑप्शन में जाकर Change broadcast list name सिलेक्ट करें
और फिर Enter the new name of your broadcast list > OK पर टैप करें
Edit recipients पर टैप करके आप कॉन्टैक्ट्स को डिलीट या एड कर सकते हैं।