Happy Diwali 2025 Wishes WhatsApp Video Status Download: देशभर में एक बार फिर दीपों के त्योहार की रौनक है। जी हां, साल का सबसे बड़ा रोशनी वाला त्योहार दिवाली आज है। ये वही समय है जब घर-घर सजता है, मिठाइयों की खुशबू फैलती है और दिलों में उमंग की लहर दौड़ जाती है। इस साल दिवाली का पर्व 20-21 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। लोग न सिर्फ अपने दोस्तों और परिवार से मिलकर शुभकामनाएं दे रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी दिल खोलकर “Happy Diwali” Wishes, Photos और Videos शेयर कर रहे हैं। खासकर WhatsApp, Facebook और Instagram पर त्योहार की रंगत देखते ही बनती है।
अगर आप भी अपने प्रियजनों को कुछ खास Diwali WhatsApp Status Video या शानदार मैसेज भेजना चाहते हैं, तो हम लेकर आए हैं Happy Diwali 2025 Wishes, Greetings और Status Videos का शानदार कलेक्शन जिन्हें शेयर कर आप हर किसी का दिन बना सकते हैं।
दो स्क्रीन और 50MPकैमरे वाला Huawei Nova Flip S स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व सारे फीचर्स…
आप चाहें तो अपने प्रियजनों को दीपावली के व्हाट्सऐप वीडियो स्टेटस (Diwali WhatsApp Video Status) भी भेज सकते हैं। आप Instagram, Facebook, Youtube से वीडियो डाउनलोड करके क्रेडिट के साथ अपने स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं।
दिवाली के इस पावन पर्व पर आप अगर अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर वीडियो लगाना चाहते हैं तो तरीका बेहद आसान है। आप चाहें तो अपने फोन के कैमरे से शॉर्ट वीडियो शूट करके स्टेटस लगा सकते हैं। इसके अलावा, कई ऑनलाइन फोटो-वीडियो प्लेटफॉर्म भी हैं जिन पर उपलब्ध फ्री फोटो और वीडियो डाउनलोड करके अपने व्हाट्सऐप स्टेटस के तौर पर लगा सकते हैं। Pixelr, freepik और Pinterest जैसे कई प्लेटफॉर्म पर फ्री वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं।
Happy Diwali 2024 Wishes
1.आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट और पटाखों सी हंसी हो,
आशाओं के दीपों से रोशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।
हैप्पी दीवाली
2.रंगोली के रंग आपके जीवन में भर जाएं,
दीयों का उजाला आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियां लाएं,
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
3.भगवान करें हर घर में हो उजाला,
आए ना कभी कोई रात काली,
हर घर में हों खुशियां,
हर घर में हो रोशन दिवाली।
दिवाली की शुभकामनाएं