भारत में अगर किसी त्योहार का सबसे ज्यादा इंतजार किया जाता है तो वह है दिवाली यानी रोशनी, खुशियों और उमंग का पर्व। इस साल दिवाली 20-21 अक्टूबर को पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दिन लोग अपने घरों को दीपक, मोमबत्तियों और रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाते हैं। घरों के दरवाजों पर फूलों की मालाएं लटकाई जाती हैं और पूरा माहौल पॉजिटिविटी से भर जाता है।
दिवाली सिर्फ रोशनी का त्योहार नहीं बल्कि अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है-लक्ष्मी जी से धन और समृद्धि की कामना की जाती है जबकि गणेश जी से बुद्धि और शुभारंभ का आशीर्वाद लिया जाता है।
WhatsApp पर दिवाली स्टिकर्स कैसे भेजें?
इस साल WhatsApp ने दिवाली के मौके पर एक खास एनिमेटेड स्टिकर पैक लॉन्च किया है, जिससे आप अपने दोस्तों और परिवार को जल्दी और मजेदार तरीके से शुभकामनाएं भेज सकते हैं। जानें तरीका:
-अपने मोबाइल में WhatsApp खोलें और चैट ओपन करें।
-टेक्स्ट बॉक्स के बाईं ओर बने emoji आइकन पर टैप करें।
-नीचे Stickers Section में जाएं।
-दाईं ओर बने ‘+’ बटन पर टैप करें।
-अब लिस्ट में से “Diwali Festivities” पैक चुनें।
-इसके आगे बने ‘+’ आइकन पर टैप करके डाउनलोड करें।
-अब आप इस पैक से दीया, रंगोली, रॉकेट और “Happy Diwali” जैसे खूबसूरत स्टिकर्स भेज सकते हैं।

WhatsApp और Instagram पर दिवाली GIFs कैसे भेजें?
-Google Keyboard (Gboard) दिवाली GIF भेजने का आसान तरीका देता है। फॉलो करें ये स्टेप्स
-WhatsApp या Instagram DM में वह चैट खोलें जिसमें आप शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं।
-Gboard खोलें और ऊपर बने GIF ऑप्शन पर टैप करें।
-सर्च बॉक्स में “Diwali” टाइप करें।
-आपको कई एनिमेटेड GIFs दिखेंगे — जैसे दीये, रोशनी, पटाखे, और त्योहार से जुड़े संदेश।
-अपनी पसंद का GIF चुनें और भेज दें।
पर्सनलाइज्ड दिवाली विशेज भी भेजें
अगर आप कुछ यूनिक और पर्सनल मैसेज भेजना चाहते हैं, तो आप ChatGPT या Gemini जैसे AI टूल्स से Custom Diwali Images, Messages और Greetings तैयार कर सकते हैं। ये आपकी शुभकामनाओं को और भी खास और दिल से जोड़ने वाला बना देंगे।