Happy Diwali 2024 Wishes WhatsApp Video Status Download: एक बार फिर देश में दिवाली की धूम है। जी हां, साल का वो वक्त आ गया है जब हम एक-दूसरे को दिवाली की बधाई देते हैं, तोहफे देते हैं और मिठाइयां खाते व खिलाते हैं। इस साल दिवाली 31 अक्टूबर व 1 नवंबर दोनों दिन मनाई जा रही है। लोग एक-दूसरे से मिलने के साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी दिवाली की बधाई देते हैं। WhatsApp Status Video लगाकर भी आप अपने दोस्तों, सहकर्मी और परिवार को विश कर सकते हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया पर भेजे जाने वाले खास मैसेज और स्टेटस जानना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं दीपावली के कुछ सबसे खास बधाई संदेशों के बारे में…
Happy Diwali 2024 Wishes WhatsApp Video Status: दिवाली पर आपकी शुभकामनाएं होंगी सबसे खास, ऐसे लगाएं व्हाट्सऐप वीडियो स्टेटस
Happy Diwali 2024 Wishes WhatsApp Video Status: दिवाली पर आपकी शुभकामनाएं होंगी सबसे खास, ऐसे लगाएं व्हाट्सऐप वीडियो स्टेटस
आप चाहें तो अपने प्रियजनों को दीपावली के व्हाट्सऐप वीडियो स्टेटस (Diwali WhatsApp Video Status) भी भेज सकते हैं। आप Instagram, Facebook, Youtube से वीडियो डाउनलोड करके क्रेडिट के साथ अपने स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं।
दिवाली के इस पावन पर्व पर आप अगर अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर वीडियो लगाना चाहते हैं तो तरीका बेहद आसान है। आप चाहें तो अपने फोन के कैमरे से शॉर्ट वीडियो शूट करके स्टेटस लगा सकते हैं। इसके अलावा, कई ऑनलाइन फोटो-वीडियो प्लेटफॉर्म भी हैं जिन पर उपलब्ध फ्री फोटो और वीडियो डाउनलोड करके अपने व्हाट्सऐप स्टेटस के तौर पर लगा सकते हैं। Pixelr, freepik और Pinterest जैसे कई प्लेटफॉर्म पर फ्री वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं।
Happy Diwali 2024 Wishes
आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट और पटाखों सी हंसी हो,
आशाओं के दीपों से रोशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।
हैप्पी दीवाली
रंगोली के रंग आपके जीवन में भर जाएं,
दीयों का उजाला आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियां लाएं,
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान करें हर घर में हो उजाला,
आए ना कभी कोई रात काली,
हर घर में हों खुशियां,
हर घर में हो रोशन दिवाली।
दिवाली की शुभकामनाएं
Happy Diwali 2024 Wishes