Dhanteras 2020 WhatsApp Stickers: धनतेरस और दिवाली का त्योहार आ गया है और कोई भी त्योहार हो हम सभी Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के जरिए अपने खास दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देने के लिए स्टीकर्स आदि भेजते हैं।

हम आज आपको इस विषय में जानकारी देंगे की कैसे आप खुद के स्टीकर पैक को बना सकते हैं या फिर थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से भी अपने करीबी लोगों को स्टीकर्स भेज विश कर सकते हैं। Happy Diwali 2020 Whatsapp Stickers कैसे बनाएं, आइए जानते हैं।

Diwali Stickers/ Dhanteras Stickers: ऐसे बनाएं स्टीकर्स

1) सबसे पहले तो अपने फोन में स्टीकर मेकर को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
2) इसके बाद अपने Smartphone में Happy Diwali images को सर्च और डाउनलोड करें।
3) इसके बाद ऐप को ओपन करें और फिर क्रिएट आ न्यू स्टीकर पैक ऑप्शन पर टैप करें।
4) इसके बाद जो भी आप कस्टम स्टीकर पैक बना रहे हैं उसे कोई भी नाम दीजिए।
5) आपको एड स्टीकर बटन पर क्लिक करना होगा।
6) इसके बाद फोन की गैलरी से डाउनलोड हुई तस्वीरों को चुने और उन्हें कस्टमाइज करना शुरू करें।
7) कस्टमाइज़ करने के बाद पब्लिश स्टीकर पैक पर टैप करें।

ऊपर बताया गए स्टेप्स आप दिवाली स्टीकर पैक के अलावा धनतेरस 2020 स्टीकर्स पैक बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको केवल हैप्पी दिवाली की जगह पर Happy Dhanteras Images को सर्च करना होगा।

ये कस्टम स्टीकर पैक आपके WhatsApp sticker लाइब्रेरी में नज़र आएगा और फिर आप इन्हें अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को भेज Happy Diwali Wish कर सकते हैं। स्टीकर के अलावा आप हैप्पी दिवाली विश करने के लिए GIF इमेज भी अपने दोस्तों या अपने खास लोगों को भेज सकते हैं।

WhatsApp Diwali Stickers: ऐसे भेजें स्टीकर्स

सबसे पहले व्हाट्सऐप ऐप को ओपन करें और फिर स्टीकर लाइब्रेरी में जाकर नीचे की तरफ दिख रहे Get More Stickers पर क्लिक करें। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर टैप करेंगे आपके फोन में मौजूद प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर ओपन हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- Jio 599 vs Airtel 598 Plan: एयरटेल या फिर जियो? जानें किस कंपनी के प्लान में है ज्यादा डेटा और बेनिफिट्स

दूसरा तरीका ये है की आप Google Play Store पर सीधे जाकर भी स्टीकर्स पैक को खोज सकते हैं और फिर अपने पसंद के थर्ड-पार्टी ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर इस्तेमाल कर सकते हैं।