Happy Dhanteras 2024 Wishes WhatsApp Status Video (धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस): कार्तिक माह पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र-मंथन के समय आयुर्वेद और आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि हाथों में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए इस तिथि को धनतेरस या धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है। इस बार देशभर में धनतेरस, 29 अक्टूबर को मनाई जा रही है। धनतेरस के दिन सोने-चांदी के गहने, बर्तन, माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा और झाड़ू आदि को खरीदना शुभ माना जाता है।
धनतेरस के दिन लोग एक-दूसरों को मैसेज भेजकर शुभकामनाएं देते हैं, आप भी इस खास मौके पर इन भक्तिमय संदेशों के जरिए अपनों को धनतेरस की बधाई दे सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सऐप पर स्टेटस वीडियो भी शेयर कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं वो तरीके जिनके जरिए आप धनतेरस पर स्टेटस वीडियो शेयर कर सकते हैं।
अगर आप भी धनतेरस के पावन पर्व पर अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर वीडियो लगाना चाहते हैं तो तरीका बेहद आसान है। आप चाहें तो अपने फोन के कैमरे से शॉर्ट वीडियो शूट करके स्टेटस लगा सकते हैं। इसके अलावा, कई ऑनलाइन फोटो-वीडियो प्लेटफॉर्म भी हैं जिन पर उपलब्ध फ्री फोटो और वीडियो डाउनलोड करके अपने व्हाट्सऐप स्टेटस के तौर पर लगा सकते हैं। Pixelr, freepik और Pinterest जैसे कई प्लेटफॉर्म पर फ्री वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं
Happy Dhanteras 2024 WhatsApp Images Status Video
1.दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस आप बहुत धनवान हों।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
2.लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा,
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज,
धनतेरस की शुभकामनाएं
3.लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
जीवन में आएं खुशियां अपार,
धनतेरस पर शुभकामनाएं हमारी
करें स्वीकार!!
Happy Dhanteras 2024
4.हैप्पी धनतेरस 2024
महालक्ष्मी का हाथ हो,
धन दौलत की बरसात हो,
रहे न दरिद्र कोई धरा पर,
ऐसा ही आशीर्वाद हो…
धनतेरस की शुभकामनाएं
