चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियां Xiaomi, Oppo से एक हजार करोड़ का जुर्माना भारत सरकार की ओर से लगाया जा सकता है। 21 दिसंबर 2021 को इनकम टैक्‍स डिर्पाटमेंट की ओर से इन दोनों कंपनियों व इन दोनों कंपनियों से जुड़े लोगों पर रेड डाली गई थी। आयकर अधिनियम के तहत लेनदेन को लेकर नियमों का उलघंन पाया गया था। जिसे लेकर संभावना है कि डिर्पाटमेंट की ओर से कंपनियों पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

अगले हफ्ते आईटी के इस सर्च में 1400 करोड़ रुपये से अधिक के टैक्सेबल प्रॉफिट की कमी पाया गया है। इसमें कहा गया है कि कंपनियों द्वारा आयकर अधिनियम के तहत नियमों का अनुपालन किया गया है। जिसके तहत आयकर अधिनियम के तहत इनपर दंडात्‍मक कार्रवाई की जा सकती है। इस दौरान 1961 के तहत कंपनियों पर 1000 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर इससे अधिक भी जुर्माना हो सकता है। हालांकि बयान में दोनों फर्मों का नाम नहीं है, सूत्रों ने एनडीटीवी को Xiaomi और Oppo के परिसरों की तलाशी के बारे में पुष्टि की है।

इनकम टैक्‍स डिर्पाटमेंट ने बताया कि भारतीय कंपनी के बुक्स में विदेशी फंड पेश किए गए हैं लेकिन यह स्रोत जिससे इस तरह के फंड प्राप्त किए गए हैं, वे संदिग्ध प्रकृति के हैं। जांच एजेंसी ने कहा कि कथित तौर पर ऋणदाता भी कोई खास नहीं है, केवल उधार की मात्रा लगभग 5,000 करोड़ है, जिस पर ब्याज व्यय का भी दावा है। एजेंसी ने कंपनी का नाम लिए बगैर कहा कि एक भारतीय फर्म की सेवाओं का इस्तेमाल किया, लेकिन टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) उल्लंघन पर 300 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए सकता है।

यह भी पढ़ें: ओमिक्रॉन शरीर के किस अंग पर असर करता है, लक्षण क्या हैं और अटैक करे तो कैसे बचें- AIIMS चीफ गुलेरिया ने बताया

बता दें कि अगस्त में चीनी सरकार द्वारा नियंत्रित दूरसंचार विक्रेता ZTE की सर्च की गई थी। जेडटीई के कॉर्पोरेट कार्यालय और विदेशी निदेशक के आवास सहित पांच परिसरों पर तलाशी ली गई। इसी तरह से Xiaomi, Oppo के फर्मों पर भी तलाशी की गई है।