Android apps, Google Play Store: कई बार गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे Mobile Apps होते हैं जो यूज़र्स को नुकसान पहुंचाते हैं ऐसे में इन ऐप्स के बारे में पता चलते ही Google इन्हें तुरंत प्ले स्टोर से हटा देता है। बता दें की इस बार गूगल प्ले स्टोर से ऐसे ही तीन Dangerous Apps को प्ले स्टोर से हटा दिया है।

बच्चों के ये तीन ऐप्स उनका डेटा चुरा रहे थे और डिजिटल अकाउंटेबेलिटी काउंसिंल (IDCA) की ओर से इसे लेकर चिंता जताई गई थी। आपको भी फौरन ये ऐप्स अपने फोन से डिलीट कर देने चाहिए।

Kids Apps Google Play Store: हटाए गए ये ऐप्स

डिजिटल अकाउंटेबेलिटी काउंसिंल (IDCA) ने उन मोबाइल ऐप्स के बारे में जानकारी दी है जो बच्चों का डेटा चुरा रहे थे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की गूगल प्ले स्टोर से Cats & Cosplay के अलावा Number Coloring और Princess Salon ऐप्स को हटाया गया है।

बता दें की इन तीनों Android apps के कुल मिलाकर 20 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं। IDCA ने पाया था की ये Mobile Apps यूजर्स का डेटा एकत्रित कर Google Play Store के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- Flipkart Big Diwali Sale: 29 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट सेल, टीवी और स्मार्टफोन्स समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी 80% तक की छूट

ये एंड्रॉयड ऐप्स किस तरह का डेटा एकत्रित कर रहे थे फिलहाल इस बात की जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन बच्चों का डेटा कलेक्ट करने वाले मोबाइल ऐप्स को लेकर गूगल के नियम कड़े हैं।

ये भी पढ़ें- LG Wing Phone: अनोखे डिज़ाइन के साथ भारत आ रहा है ये दमदार फोन, जानें क्या होगा इसमें खास

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब Google ने ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया है। गूगल ऐसे खतरनाक ऐप्स को हटाता रहता है और यूजर्स को भी सलाह दी जाती है की वह इन ऐप्स के बारे में पता चलने के बाद फौरन इन्हें डिलीट कर दें।