Google Pixel 6a और Pixel Buds Pro ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स की बिक्री गुरुवार से भारत में शुरू होगी। पिछले हफ्ते इन डिवाइस की प्री-बुकिंग देश में शुरू हुई थी। गूगल के इन दोनों प्रोडक्ट को टेक दिग्गज ने मई में आयोजित Google’s I/O इवेंट में लॉन्च किया था। Google Pixel 6a में कंपनी का Tensor प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं गूगल पिक्सल 6ए और पिक्सल बड्स प्रो की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Google Pixel 6a, Pixel Buds Pro price in India

पिक्सल 6ए को देश में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। फोन की कीमत 43,999 रुपये है। इसे चॉक, चारकोल और सेज कलर में लिया जा सकता है।

नए गूगल पिक्सल बड्स प्रो ईयरबड्स की कीमत 19,990 रुपये है। इन ईयरबड्स को चार अलग-अलग रंगों- चारकोल, कोरल, फॉग और लेमनग्रास में उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन और ईयरबड्स की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए गूगल पिक्सल 6ए खरीदने पर 2,250 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। ई-कॉमर्स साइट से फोन को कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए लेने पर 1000 रुपये कैशबैक मिलेगा। इस कार्ड के साथ फोन को 1,504 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर लेने का मौका है। गूगल के इस फोन पर 19,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। ग्राहकों को पिक्सल 6ए खरीदने पर तीन महीने के लिए YouTube Premium और Google One का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Google Pixel 6a specifications

बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो गूगल पिक्सल 6ए में 6.1 इंच फुलएचडी+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर Google Tensor प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर मिलता है।

पिक्सल 6ए में 6GB की रैम मिलती है। Google के इस फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4410mAh की बैटरी दी गई है। पिक्सल 6ए में 12.2 मेगापिक्सल प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Google Pixel Buds Pro specifications

गूगल पिक्सल बड्स प्रो TWS ईयरबड्स में ऐक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट मिलता है। इन ईयरबड्स में कैपेसिटिव टच सेंसर और मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट दिया गया है। पिक्सल बड्स प्रो ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और इन्हें ब्लूटूथ 4.0 सपोर्ट वाली किी भी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। ईयरबड्स IPX4 स्प्लैश-रेजिस्टंट बिल्ड के साथ आते हैं। वहीं केस IPX2 स्प्लैश-रेजिस्टेंट डिजाइन ऑफर करता है। चार्जिंग केस वायर्ड चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी और Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।