Google Pixel 6a स्मार्टफोन को भारत में 43,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। अगर आप गूगल के इस किफायती फोन को लेने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। Google के इस हैंडसेट को भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon से बेहद सस्ते में लिया जा सकता है। डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ इस Android Google स्मार्टफोन को आप 15000 रुपये भी कम में अपना बना सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं गूगल पिक्सल 6ए पर मिल रही डील, डिस्काउंट और ऑफर के बारे में सबकुछ…

Google Pixel 6a: Disocunt on Flipkart

गूगल पिक्सल 6ए के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को फ्लिपकार्ट पर चारकोल और चॉक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन फ्लिपकार्ट से 12,499 रुपये में लिया जा सकता है। ई-कॉमर्स साइट पर फोन को 29 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 43,999 रुपये की जगह 30,999 में लिस्ट किया गया है।

फ्लिपकार्ट से पिक्सल 6ए लेने पर एक्सचेंज और बैंक ऑफर भी मिलेंगे। अगर आपके पास बढ़िया कंडीशन वाला पुराना स्मार्टफोन है तो आप Google Pixel 6a को एक्सचेंज कर आप 18,500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

फेडरल बैंक डेबिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1,500 रुपये तक) मिल जाएगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत की छूट भी मिल जाएगी। फोन को 5,167 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लिया जा सकता है।

Google Pixel 6a Specifications

गूगल पिक्सल 6ए स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 6.14 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलती है। पिक्सल 6ए हैंडसेट में 12.2 मेगापिक्सल प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 4410mAh की बैटरी दी गई है। यह पिक्सल स्मार्टफोन Google Tensor प्रोसेसर के साथ आता है।