Google Maps Location history: गूगल ने पिछले साल ऐलान किया था कि Maps में सेव होने वाली लोकेशन हिस्ट्री (Location History) में बदलाव किया जाएगा। अब एक ब्लॉग पोस्ट में टेक दिग्गज ने कहा है कि यूजर्स के पास फोन में अपनी Timeline को सेव करने का विकल्प होगा या फिर वे चाहें तो क्लाउड पर इनक्रिप्टेड कॉपी भी बैकअप कर सकते हैं।
बता दें कि अभी तक Google Maps Location History में हुए बदलाव सभी के लिए रोलआउट नहीं किए गए हैं। अब गूगल ने ईमेल भेजकर यूजर्स को चेतावनी देनी शुरू कर दी है कि लोकेशन हिस्ट्री डिलीट हनो से पहले उचित एक्शन जरूर ले लें। गौर करने वाली बात है कि गूगल मैप्स की लोकेशन हिस्ट्री को डिलीट करने से जुड़े ईमेल को अभी भी भेजा जा रहा है, इसलिए हो सकता है कि आपके लिए डेडलाइन, दूसरे यूजर्स से अलग हो।
अपनी लोकेशन हिस्ट्री ऑफलाइन सेव करने का फीचर निश्चित तौर पर उन यूजर्स के लिए बढ़िया है जो गूगल के साथ अपनी लोकेशन हिस्ट्री शेयर नहीं करना चाहते है। लेकिन इसकी खामी यह है कि कंपनी पिछले 3 महीने का टाइमलाइन डेटा डिलीट कर देगी। यानी अगर आप कोई एक्शन नहीं लेते हैं तो गूगल का कहना है कि पहले कंपनी आपके 3 महीने का टाइमलाइन डेटा डिलीट करेगी। और डिवाइस पर नई लोकेशन हिस्ट्री स्टोर होगी।
अपनी Google Maps Timeline लोकेशन हिस्ट्री कैसे करें सेव?
जैसा कि आप ऊपर दी गई तस्वीर में देख सकते हैं, गूगल द्वारा भेजे जा रहे ईमेल में एक लिंक है जिससे आप यह चुन सकते हैं कि आप अपना टाइमलाइन डेटा तब तक रखना चाहते हैं जब तक कि मैनुअली डिलीट ना करें। या फिर यह 3 महीने के बाद अपने आप डिलीट ना हो जाए।
Android Authority की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में पता चला है कि जिन लोगों ने ‘Keep until you delete’ ऑप्शन चुना है, उन्होंने बताया कि उनका टाइमलाइन डेटा डिलीट हो गया है। इसलिए हमारा सुझाव है कि गूगल के लिंक पर क्लिक करने से पहले अपनी लोकेशन हिस्ट्री को सबसे पहले एक्सपोर्ट कर लें।
इसके लिए सबसे पहले takeout.google.com पर जाएं और लोकेशन हिस्ट्री (Location History) यानी टाइमलाइन के अलावा सब कुछ अनचेक कर दें। इसके बाद ‘Next step’ बटन पर क्लिक करें और फिर ‘Create export’ पर टैप करें।
ऐसा लगता है कि गूगल एक नए फीचर पर भी काम कर रहा है जिससे यूजर्स इंडिविजुअल डिवाइसेज से अपने टाइमलाइन डेटा को एक्सपोर्ट कर पाएंगे। डेटा एक्सपोर्ट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के Settings ऐप में जाएं और फिर Location में जाकर Timeline ऑप्शन पर जाएं।
यहां आपको अपनी लोकेशन हिस्ट्री को एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। बता दें कि ऐसा लगता है कि यह ऑप्शन डिवाइस के हिसाब से लोकेशन हिस्ट्री को बैकअप करता है यानी आपको हर डिवाइस के लिए लोकेशन हिस्ट्री बैकअप करनी होगी।
क्या आपको पता है कि NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) ने दूसरी बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की कमान संभाल ली है। स्पेस स्टेशन की कप्तान के तौर पर यह उनकी दूसरी पारी है। सुनीता विलियम्स, एक अनुभवी अंतरिक्ष यात्री हैं और स्पेस में उनके शानदार ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले 2012 में Expedition 33 के दौरान वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की नेता बनी थीं। पढ़ें पूरी खबर