हर दिन लाखों लोग कार ड्राइविंग, टू-व्हीलर चलाते समया या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जाते समय Google Maps के भरोसे रहते हैं। और भारत जैसे विविध देश में तो Maps नया शहर घूमने, ऑफिस पहुंचने, ऐतिहासिक जगहों को ढूंढने के लिए जैसे डिफॉल्ट तरीका बन गया है। अब गूगल मैप्स और ज्यादा स्मार्ट हो रहा है और इसकी वजह है-दुनिया के सबसे पॉप्युलर नेविगेशन सिस्टम में आने वाले नए फीचर्स। इनमें Maps ऐप में Gemini की कन्वर्सेशनल AI क्षमताएं सीधे इंटिग्रेट की गई है। इन फीचर्स में Gemini के conversational AI को सीधे Google Maps ऐप में इंटीग्रेट किया गया है, जिससे यूजर्स को अधिक नेचुरल और हैंड्स-फ्री अनुभव मिलेगा। इसके अलावा, भारत के लिए खास फीचर्स जैसे एक्सिडेंट-प्रोन एरिया अलर्ट्स (दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की चेतावनी) और Google Wallet के जरिए आसान मेट्रो टिकट मैनेजमेंट भी शामिल हैं।

Google Maps के नए फीचर्स के बारे में…

गूगल मैप्स में आया हैंड्स-फ्री नेविगेशन

पिछले कुछ महीनों से Google लगातार Maps में AI फीचर्स जोड़ रहा है और अब कंपनी ने Gemini AI टेक्नोलॉजी पावर्ड दो नए फीचर्स- रूट प्लानिंग और नेविगेशन के साथ Google Maps को अपडेट किया है।

सबसे बड़ा बदलाव है Gemini के कन्वर्सेशनल मोड (Conversational Mode) का आना जो अब नेविगेशन के दौरान भी उपलब्ध होगा। अब ड्राइवर बिना टाइप किए या स्क्रीन छुए ऐसे सवाल पूछ सकते हैं जैसे- ‘सबसे नजदीकी पेट्रोल पंप कहां है?’ या ‘वहां पार्किंग की सुविधा कैसी है?’

दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर तकनीकी गड़बड़ी, घर से निकलने से पहले ऐसे ऑनलाइन चेक करें लाइव फ्लाइट स्टेटस, एडवाइजरी जारी

इसके अलावा, Gemini AI अब Google Calendar और Gmail जैसे अन्य ऐप्स तक भी एक्सेस रखता है। जिससे यूजर नेविगेशन के दौरान चैटबॉट से बात करते हुए रिमाइंडर जोड़ सकते हैं या अपने इवेंट शेड्यूल को भी अपडेट कर सकते हैं।

Gemini अब Google Maps के डेटाबेस में मौजूद लगभग 25 करोड़ (250 मिलियन) जगहों के डेटा का इस्तेमाल करेगा जिसमें पिछले 20 सालों के दौरान सबमिट किए गए रिव्यू और जानकारियां शामिल हैं। उदाहरण के तौर पर, Google Maps किसी जगह पर जाने से पहले वहां से जुड़ी सबसे काम की टिप्स दिखाएगा जो रिव्यू और वेब कॉन्टेन्ट के आधार पर तैयार की जाएंगी। जैसे, अगर आप दिल्ली के ‘दिल्ली हाट’ जाने की योजना बना रहे हैं तो Maps आपको ऐसी सलाह दे सकता है- ‘यहां दाम पर थोड़ा मोलभाव किया जा सकता है।’ या ‘नागालैंड स्टॉल के मोमोज को बहुत अच्छी रेटिंग मिली है।’

Jio-Airtel-Vi के 1 करोड़ से ज्यादा मोबाइल ग्राहकों को लग सकता है झटका, फिर महंगे होंगे रिचार्ज? 2GB डेटा के लिए 999 रुपये का खर्चा!

गूगल का कहना है कि जेमिनी-पावर्ड नेविगेशन आने वाले कुछ सप्ताह के अंदर ऐंड्रॉयड और iOS में रोलआउट किया जाएगा।

पहले से मिलेगी ट्रैफिक जाम की चेतावनी

Google Maps में अब एक नया प्रोएक्टिव ट्रैफिक अलर्ट फीचर जोड़ा गया है जो यूजर्स को ट्रैफिक जाम, सड़क बंद होने या अन्य रूट में रुकावटों की जानकारी पहले से देगा, भले ही आपका नेविगेशन ऑन ना हो। यह फीचर सबसे पहले भारत में Android डिवाइसों के लिए शुरू किया जाएगा,और आने वाले कुछ हफ्तों में मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु से इसकी शुरुआत होगी।

यह सुविधा इन शहरों की हाईवे और मुख्य सड़कों पर एक्टिव रहेगी ताकि यूजर्स समय रहते वैकल्पिक रास्ता चुन सकें।

एक्सिडेंट-प्रोन एरिया अलर्ट और अधिकृत स्पीड लिमिट फीचर

भारत के लिए खास तौर पर Google Maps में अब दो नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। पहला है- Accident-Prone Area Alerts, जिसे स्थानीय प्राधिकरणों (local authorities) के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया गया है। इस फीचर के तहत, जब ड्राइवर किसी हाई-रिस्क या दुर्घटना संभावित क्षेत्र के पास पहुंचते हैं तो ऐप विजुअल और वॉइस अलर्ट देता है, जिससे वे सावधानीपूर्वक ड्राइव कर सकें। यह फीचर फिलहाल गुरुग्राम, साइबराबाद, चंडीगढ़ और फरीदाबाद में ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।

दूसरा फीचर है- अधिकृत स्पीड लिमिट (Authoritative Speed Limits) जिसके तहत अब Google Maps नेविगेशन के दौरान स्थानीय यातायात विभागों (traffic authorities) से मिले डेटा के आधार पर ऑफिशियल स्पीड लिमिट दिखाएगा। यह जानकारी ऐप में स्पीडोमीटर के पास में दिखाई देगी। यह फीचर फिलहाल ऐंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए 9 भारतीय शहरों- फरीदाबाद, गुरुग्राम, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नोएडा, और गाजियाबाद में जारी किया जार हा है

हाईवे की जानकारी

Google Maps ने अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के साथ साझेदारी की है ताकि यूजर्स को लगभग रियल-टाइम और ऑथेंटिक जानकारी मिल सके- जैसे सड़क बंद होना, मरम्मत का काम या ट्रैफिक की स्थिति। इस साझेदारी के तहत ऐप पर अब हाईवे से जुड़ी सुविधाओं- जैसे पब्लिक रेस्टरूम, खाने-पीने की जगहें (eateries) और पेट्रोल पंप की जानकारी भी उपलब्ध होगी जिससे यूजर्स को और बेहतर व भरोसेमंद नेविगेशन अनुभव मिल सकेगा।

Google Wallet से आसान मेट्रो टिकट मैनेजमेंट

भारत में ऐंड्रॉयड यूजर्स अब खरीदे गए मेट्रो टिकट्स को सीधे Google Wallet में सेव कर सकेंगे। इससे यूजर्स को Google Maps में ही अपने टिकट्स का सीधा और आसान एक्सेस मिल जाएगा। यह सुविधा फिलहाल दिल्ली, बेंगलुरु, कोच्चि और चेन्नई में उपलब्ध है। जबकि मुंबई में जल्द शुरू की जाएगी।

फ्लाईओवर के लिए नई वॉइस नेविगेशन सुविधा

भारत के लिए खास तौर पर Google Maps में अब फ्लाईओवर के लिए वॉयस नेविगेशन फीचर भी आ रहा है। यह फीचर 9 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा और यूजर्स को हैंड्स-फ्री नेविगेशन का अनुभव देगा, खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह बेहद काम आएगा। यह फीचर आने वाले हफ्तों में Android और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।