Google Warns Android TV Users: समय बदल चुका है और अब घर-घर में स्मार्ट टीवी लगा हुआ है। Smart TV के लिए गूगल की तरफ से ऑफर किया जाने वाला Google TV सबसे मॉडर्न और बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है। ऐंड्रॉयड टीवी का मार्केट में एक बड़े हिस्से पर कब्जा है और यूजर्स के बीच भी खासा पॉप्युलर है। बाजार में आजकल कम दाम में सस्ते स्मार्ट टीवी मिल जाएंगे जो Android TV OS के साथ आते हैं। हालांकि, ऐसा लगता है कि मार्केट में उपलब्ध सभी डिवाइस ऐंड्रॉयडी टीवी OS के वेरिफाइड या सेफ वर्जन पर नहीं चलते हैं। यही वजह है कि गूगल ने अब उन सभी यूजर्स के लिए एक चेतावनी ज़ाहिर की है जो सस्ते टीवी बॉक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।

नॉन-वेरिफाइड ऐंड्रॉयड टीवी पर चलने वाले टीवी बॉक्स यूजर्स के लिए गूगल की चेतावनी

ऐंड्रॉयड टीवी यूजर्स को गूगल ने एक जरूरी सलाह दी है। टेक दिग्गज ने कहा है कि सभी यूजर्स यह सुनिश्चित कर लें कि उनके टीवी में मैलवेयर वाला फेक TV OS तो नहीं दिया गया है। हाल ही में इस मामले से जुड़े विशेषज्ञों ने खुलासा किया था कि कई पॉप्युलर स्ट्रीमिंग बॉक्स वैसे नहीं थे, जैसे कि वे वाकई में दिख रहे थे। हालांकि, इन डिवाइसेज को गूगल ने नहीं बनाया है लेकिन इनमे गूगल के ऐप्स प्री-इंस्टॉल आते हैं।

क्या है खतरा?

दो सिक्यॉरिटी रिसर्चर ने अलग-अलग यह पाया कि ऐंड्रॉयड टीवी डिवाइस कमांड से कनेक्ट होने के लिए मैलवेयर यूज कर रहे हैं और वे Clickbait प्ललोड डिलीवर करने के लिए सर्वर को कंट्रोल कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा करने से क्रिमिनल बैकग्राउंड में एडवर्ट पर क्लिक करके रेवेन्यू कमाते हैं। कुल मिलाकर कहें तो यह एक एड-क्लिक (ad-click) फ्रॉड है। हैक किए गए ऐंड्रॉयड टीवी बिना यूजर की सहमति के ही दूसरों के साथ कनेक्ट होते हैं और बॉटनेट का हिस्सा बन जाते हैं। जो हजारों टीवी बॉक्स में रन हो सकता है।

TechCrunch की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई सस्ते और काफी लोकप्रिय ऐंड्रॉयड टीवी डिवाइस, जिन्हें ऑनलाइन बेचा जा रहा है। उनमें यह देखा गया कि उनमें पहले से इंस्टॉल मैलवेयर, साइबरअटैक तक लॉन्च करने की क्षमता रखाता है। फिलहाल इन ब्रैंड्स को ट्रैक करना मुश्किल है लेकिन इन डिवाइस में Rockchip और Allwinner की पॉप्युलर चाइनीज चिप दी गई हैं। कुछ टीवी बॉक्स में AllWinner T95Max, RockChip X12 Plus और RockChip X88 Pro 10 जैसी चिप भी मिलती हैं जिनमें मैलवेयर से इन्फेक्टेड फर्मवेयर का इस्तेमाल हो रहा था।

सर्च दिग्गज Google से कई प्रभावित यूजर्स ने इस बारे में सवाल किए। जिसके बाद गूगल ने इस समस्या के बारे में वार्निंग जारी की है। गूगल का कहना है कि कुछ टीवी बॉक्स को बाजार में गलत तरीके से मार्केटिंग कर बेचा जा रहा है। कहा जा रहा है कि इनमें ऐंड्रॉयड TV OS दिया गया है। हालांकि, कुछ टीवी बॉक्स सिर्फ रेगुलर ऐंड्रॉयड ओएस पर ही चल रहे हैं। ये मैन्युफैक्चरर इन टीवी को रेगुलर ऐंड्रॉयड टीवी ओएस की तरह दिखाने के लिए थोड़ा ‘मेकओवर’ कर देते हैं। सबसे बड़ी समस्या है कि ये डिवाइस Play Protect सर्टिफाइड नहीं हैं। इसका मतलब है कि OS और ऐप्स भी इनसिक्यॉर हो सकते हैं।

कैसे चेक करें कि आपका ऐंड्रॉयड टीवी Play Protect सर्टिफाइड है

आपका टीवी बॉक्स सिक्यॉर और Play Protect सर्टिफाइड है या नहीं, यह जानने के लिए आप Google Play स्टोर पर जा सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने टीवी बॉक्स में PlaySotre खोलें
  • अब सबसे ऊपर दांये कोने में दिए Profile Icon पर क्लिक करें
  • इसके बाद Play Protect पर जाएं और फिर Play Protect Certification टाइटल वाले ऑप्शन में जाएं
  • अब आप यह देख पाएंगे कि आपका टीवी Play Protect सर्टिफाइड है या नहीं।

अगर आपकी डिवाइस Play Protect सर्टिफाइड नहीं है तो हमारी सलाह है कि अपने मैन्युफैक्चरर से संपर्क करें। और एक फुली टेस्टेड Play Protect Certified Device का इस्तेमाल करें।