Google Doodle, Oct 03: ICC Women’s T20 World Cup के 9th एडिशन की शुरुआत आज (3 अक्तूबर 2024) से यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में हो रही है। गूगल ने इस मौके पर इस टूर्नामेंट में खेल रहीं महिला क्रिकेटरों के लिए क्रिएटिव और रंग-बिरंगा शानदार डूडल बनाया है।

क्या खास है गूगल डूडल में?

आज बनाए गए आईसीसी विमन्स टी20 वर्ल्ड कप के मौके पर बनाए गए इस कलरफुल डूडल में महिला क्रिकेटरों को पिच पर दिखाया गया है। एक क्रिकेटर बल्लेबाजी तो दूसरी एक कैच लपकते हुए दिख रही हैं। वहीं तीसरी विकेट गिरने का जश्न मनाते हुए देखी जा सकती हैं। इस डूडल में एक क्रिकेट बॉल भी है और Google के O में बॉल को दर्शाया गया है।

Motorola का धमाल, लॉन्च किया मिलिट्री ग्रेड वाला पावरफुल स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और वायरलेस चार्जिंग

गूगल डूडल पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘आज के डूडल में 2024 ICC Women’s T20 Cricket World Cup को सेलिब्रेट किया जा रहा है। 2009 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट का यह नौवां एडिशन है। यूनाइटेड अरब अमीरात इस बड़े लेवल पर आयोजित होने वाले इवेंट का आयोजन कर रहा है जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी।’

Deal of the Day: फ्लिपकार्ट पर मचा है बवाल, मात्र 32000 रुपये में आपका हो सकता है iPhone 15, जबरदस्त ऑफर

गौर करने वाली बात है कि यह ICC का पहला इवेंट है जहां महिला क्रिकेटरों को भी, पुरुष समकक्षों जितनी प्राइज़ मनी मिलेगी। इस टूर्नामेंट में विजयी होने वाले विजेताओं को 2.34 मिलियन यूएस डॉलर का पुरुस्कार दिया जाएगा। बता दें कि क्रिकेट टीमों को ग्रुप स्टेज के लिए दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत जिस ग्रुप में है, उसमें ऑस्ट्रेलिया, श्री लंका, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान हैं।

भारत का पहला मुकाबला शुक्रवार (4 अक्टूबर) को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होगा। वहीं पाकिस्तान और भारत का मुकाबला रविवार (6 अक्टूबर) को रखा गया है। जबकि श्री लंका से टीम इंडिया बुधवार (9 अक्टूबर) को भिड़ेगी। बता दें कि ये मैच दुबई में होंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया के साथ 13 अक्टूबर (रविवार) को होने वाला मुकाबल 13 अक्टूबर को शारज़ाह में होगा।