पेटीएम ने हाल ही में ‘Maha Carnival Sale’ शुरू की है। 8 सितंबर 2025 को शुरू हुई ये सेल 20 सितम्बर 2025 तक चलने वाली है। इस सेल में घरेलू फ्लाइट बुकिंग पर 15% तक और इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। अगर आप पेटीएम पर चुनिंदा बैंकों केक्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके फ्लाइट टिकट बुक करते हैं तो फिर आपको 15 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

इन बैंकों के कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट करने पर मिल रहा डिस्काउंट

घरेलू फ्लाइट टिकट बुकिंग

अगर आप घरेलू फ्लाइट की टिकट बुक कर रहे हैं और आप ICICI Bank के कार्ड से भुगतान करते हैं और ICICICC प्रोमो कोड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 12 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आप RBL Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके भुगतान करते हैं और FLYRBL प्रोमो कोड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 12 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल सकता है। BOB CARD (BOBSALE) पर 14% तक और HSBC (FLYHSBC) 12% तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

IndiGo Grand Runaway Fest Sale: ट्रेन टिकट के दाम पर हवाई सफर, सिर्फ ₹1299 में बुक करें फ्लाइट टिकट

इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट बुकिंग

इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट बुक के लिए ICICI Bank से भुगतान करने पर और ICICIIF प्रोमो कोड का इस्तेमाल पर आपको 10% तक का डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आप RBL Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके भुगतान करते हैं और INTLFLYRBL प्रोमो कोड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% तक का डिस्काउंट मिल सकता है। BOB CARD (INTBOBSALE) पर 10% तक और HSBC (INTFLYHSBC) 10% तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

iPhone 16 खरीदने का बेस्ट मौका! फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में जबरदस्त ऑफर, सबसे सस्ते दाम पर मिलेगा ऐप्पल आईफोन

फ्लाइट टिकट कैसे करें बुक?

  • – सबसे पहले पेटीएम ऐप ओपन करें।
  • – फ्लाइट टिकट सर्च करें और फ्लाइट टिकट वाले टेब पर क्लिक करके ओपन करें।
    – अब अपनी उड़ान के सोर्स और डेस्टिनेशन दर्ज करें और उपलब्ध ऑफर से एक चुनें।
    – अपनी पसंद की फ्लाइट चुनें और जरूरी जानकारी दर्ज करें।
    – अब पेमेंट के लिए और डिस्काउंट लेने के लिए चुनिंदा क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करें।
    – आखिरी में अपनी बुकिंग को कंफर्म करें और आपकी फ्लाइट बुक हो जाएगी।