Delho metro card recharge on WhatsApp: दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। आज (30 जुलाई 2024) को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक नया फीचर लॉन्च कर दिया। अब दिल्ली-एनएसीआर में मेट्रो से ट्रैवल करने वाले लोग व्हाट्सऐप से ही अपना मेट्रो कार्ड रिचार्ज कर पाएंगे।
दिल्ली-एनसीआर मेट्रो टिकटिंग और चैटबॉट सर्विस से ही ट्रैवलर्स मेट्रो कार्ड रिचार्ज सर्विस का फायदा ले सकते हैं। यह सर्विस अंग्रेजी व हिंदी में उपलब्ध है।
How to Recharge Metro Card On WhatsApp
-सबसे पहले अपने फोन के व्हाट्सऐप पर जाएं
-इसके बाद +91 96508 55800 नंबर पर QR Code स्कैन करके Hi लिखें
-इसी चैट विंडो में आपको मेट्रो कार्ड रिचार्ज का ऑप्शन दिखेगा
-ग्राहक अपनी सुविधा के मुताबिक जैसे UPI, डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।
‘मेटा इन इंडिया’ में बिजनेस मेसैजिंग के डायरेक्टर रवि गर्ग ने कहा, ‘‘व्हाट्सऐप के जरिये मेट्रो पास रिचार्ज की पेशकश से रोजाना दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों का अनुभव बेहतर होगा। कार्ड को रिचार्ज करने के लिये इस तरीके में भुगतान के विभिन्न विकल्प मिलते हैं। यह पहले पेश किये जा चुके हमारे क्यूआर टिकटिंग सिस्टम्स की सफलता के आधार पर हुआ है। और इसके साथ हम एनसीआर क्षेत्र में लाखों लोगों के लिये यात्रा को आसान बनाने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़े हैं।’’
ऐंड्रॉयड और आईओएस (iOS) पर यूजर्स अपने व्हाट्सऐप पर पेमेंट्स सेक्शन को टैप करके चैटबॉट को एक्सेस भी कर सकते हैं। डीएमआरसी (DMRC) के व्हाट्सऐप पर आधारित टिकटिंग सर्विस पेलोकल से पावर्ड है। यह गुरुग्राम रैपिड मेट्रो समेत दिल्ली एनसीआर में सभी लाइनों पर उपलब्ध है।
गौर करने वाली बात है कि पिछले साल, व्हाट्सऐप ने गुरुग्राम रैपिड मेट्रो समेत डीएमआरसी के सभी रूट्स पर क्यूआर टिकटिंग सिस्टम लॉन्च किया था। चैटबॉट सर्विस यात्रियों को तुरंत जानकारी और मदद मिलती है। इस सर्विस में ट्रेन शेड्यूल, किराया और स्टेशन की विस्तृत जानकारी शामिल रहती है।
पिछले कुछ महीनों में बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, नागपुर और पुणे समेत विभिन्न अन्य शहरों ने भी अपनी परिवहन सेवाओं में व्हाट्सऐप को जोड़ा है। इससे इन शहरों में लाखों यात्रियों की यात्रा में काफी सहूलियत आई है।