पिछले कुछ दिनों से Instagram, Facebook, WhatsApp समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया ट्रेंड वायरल है। यूजर अपने फोटो को 3D फिगरिन्स या फिर रेट्रो साड़ी लुक (Retro Saree Look) शेयर कर रहे हैं। इसके लिए लोग इस्तेमाल कर रहे हैं Nano Banana AI टूल का जिसे असल में Google’s Flash Image Model 2.5 भी कहा जाता है।
इस ट्रेंड में बनाए जा रहे एडिट्स अलग-अलग तरह के हैं। इनमें AI साड़ी एडिट्स, खुद का 3D फिगर और यहां तक कि बॉलीवुड और ऐनिमे कैरेक्टर फिगरिन्स भी इस ट्रेंड में शामिल हैं। अब एक नया ट्रेंड वायरल हो रहा है। इस ट्रेड में लोग अपनी सेल्फी इमेज को किसी मशहूर बॉलीवुड स्टार के साथ जोड़कर एडिट बना रहे हैं।
भारत में ऐप स्टोर पर गूगल जेमिनी ने तोड़ा रिकॉर्ड, साड़ी में रेट्रो बॉलीवुड लुक वाली फोटो मचाई धूम!
Gemini Nano Banana AI model से बनाएं सेलिब्रिटी के साथ सेल्फी
Prompt 1: “एक इमेज बनाइए जिसमें पहली फोटो वाला व्यक्ति दूसरी फोटो में रेस्टोरेंट के कैंडललाइट सेटिंग में सेल्फी लेता हुआ दिखे। दोनों को साथ-साथ दिखाएँ। माहौल असली लगे।”
Prompt 2: “एक इमेज बनाइए जिसमें दूसरी फोटो वाला व्यक्ति (चेहरे के हावभाव और लुक वैसे ही रखें) पहली फोटो वाले शाहरुख खान (या आपकी पसंद के किसी भी अभिनेता/अभिनेत्री) के साथ बीच पर खड़ा होकर सेल्फी लेता हुआ दिखे। दोनों साइड-बाय-साइड खड़े हों।”
Gemini Nano Banana का इस्तेमाल करके बॉलीवुड अभिनेताओं/अभिनेत्रियों के साथ सेल्फी कैसे बनाएं
प्रोसेस शुरू करने से पहले अपनी सबसे अच्छी तस्वीर और अपने पसंदीदा बॉलीवुड सितारे की डाउनलोड की हुई तस्वीर अपने डिवाइस पर तैयार रखें। इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन या डेस्कटॉप पर Gemini ऐप या वेबसाइट पर जाएं। लॉगइन करने के बाग Nano Banana image generation ऑप्शन चुनें।
स्टेप 2: अब, सबसे पहले अपनी फोटो अपलोड करें और फिर अपने उस पसंदीदा बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तस्वीर अपलोड करें, जिसके साथ आप अपनी सेल्फी चाहते हैं।
स्टेप 3: अबस बॉक्स में वो Prompt एंटर करें, जो हमने आपको ऊपर बताई हैं।
स्टेप 4: दोनों तस्वीरें अपलोड करने, प्रॉम्प्ट देने के बाद Generate बटन पर टैप करें और कुछ सेकेंड्स इंतजार करें। AI इन दोनों तस्वीरों को मिलाकर आपको असली जैसी दिखने वाली सेल्फी बना देगा। आप इस तस्वीर को सेव कर सकते हैं, शेयर कर सकते हैं और रिफाइन भी कर सकते हैं।
क्या है Google Gemini Nano Banana?
Google Gemini का लेटेस्ट AI फीचर Nano Banana ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स खासकर Instagram और ‘X’, पर कई वायरल ट्रेंड्स को जन्म दिया है। यह इमेज जनरेशन टूल लोगों द्वारा अलग-अलग तरह की इमेज बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, लोगों को इन मॉडल्स का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करना चाहिए। कई यूजर्स ने मॉडल के बारे में असामान्य चीज़ें साझा की हैं जिससे डेटा प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर सवाल उठते हैं।