पिछले कई दिनों से Instagram, WhatsApp समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 3D figurines और रेट्रो लुक बॉलीवुड साड़ी वाली AI Photos को जमकर शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स Nano Banana AI टूल (Google का Flash Image Model 2.5) का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस टूल से बनाए गए एडिट की गईं फोटोज में एआई साड़ी, खुद के 3D फ़िगरिन्स, बॉलीवुड और एनीमे कैरेक्टर फ़िगरिन्स जैसी चीज़ें शामिल रही हैं। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन (17 सितंबर 2025) के अवसर पर एक नया ट्रेंड सामने आया है।

Google Gemini Nano Banana AI टूल के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनकी तस्वीरों के साथ इमेज जेनरेट की जा रही हैं। अगर आप पीएम नरेंद्र मोदी के फैन हैं और हकीकत में उनके साथ फोटो लेने का मौका नहीं मिला तो Gemini Nano Banana आपकी मदद के लिए तैयार है। बस एक साधारण Prompt देकर आप अपनी मोदी जी के साथ इमेज या सेल्फी बना सकते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेने के लिए Gemini Nano Banana AI model को दें ये Prompt:

Prompt 1: “Create an image showing the person in the first photo taking a selfie in the second photo in a restaurant with a candlelight setting. Show both of them side by side. Make the setting look real.”

Gemini Nano Banana से पीएम मोदी के साथ सेल्फी ऐसे बनाएं(How To Create Selfies With Prime Minister Narendra Modi Using Gemini Nano Banana)

नोट: प्रक्रिया शुरू करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की एक इमेज अपनी डिवाइस में डाउनलोड कर लें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन या डेस्कटॉप पर Gemini App या वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद, Nano Banana इमेज जेनरेशन ऑप्शन सिलेक्ट करें।

स्टेप 2: अब, अपनी फोटो अपलोड करें और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वो तस्वीर अपलोड करें जिसके साथ आप अपनी सेल्फी बनाना चाहते हैं।

स्टेप 3: अब एक बॉक्स में ऊपर दी गई Prompt लिखें।

स्टेप 4: एक बार प्रॉम्प्ट लिखने के बाद Generate बटन दबाएं और कुछ सेकंड्स का इंतजार करें। इसके बाद AI दोनों तस्वीरों को मिक्स करके आपको एक ऐसी सेल्फी क्रिएट करके दे देगा जो एकदम असली जैसी दिखती है। अगर आप चाहें तो इसे सेव और शेयर करने के साथ ही एडिट कर सकते हैं।