एयर इंडिया के टाटा संस के अधिग्रहण के बाद से ही कुछ लोग टाटा के साथ जुड़े विश्वास का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में एयर इंडिया ने ऐसे ही एक भ्रमक विज्ञापन पर नोटिस जारी करके बताया कि, एयर इंडिया की ओर से कोई भी फ्री टिकट का ऑफर नहीं चलाया जा रहा। साथ ही Builder.ai नाम की कंपनी ने एयर इंडिया के लिए कोई ऐप भी डेवलप नहीं किया है। अगर आप भी ऐसे ही किसी विज्ञापन पर विश्वास कर रहे हैं तो आपको ये पूरी खबर जरूर पढ़नी चाहिए।
एयर इंडिया ने नोटिस में कही ये बात – एयर इंडिया ने अपने नोटिस में साफ किया है कि, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में Builder.ai कंपनी एक कैंपेन चला रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि, कंपनी ने एयर इंडिया के लिए एक ऐप का प्रोटोटाइप डेवलप किया है।
वहीं विज्ञापन के साथ एक क्यूआर कोड भी दिया गया है। जिसके जरिए प्रोटोटाइप ऐप को डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है। वहीं एयर इंडिया ने नोटिस में कहा कि, अगर आपने भी ऐसा ही कोई विज्ञापन देखा है तो उससे दूरी बनाकर रखें।
विज्ञापन में किया गया ये दावा – Builder.ai कंपनी के विज्ञापन में दावा किया गया है कि, इस ऐप को डाउनलोड करने वालों को एयर इंडिया की मुफ्ट टिकट जीतने का मौका मिलेगा।
वहीं एयर इंडिया ने साफ किया है कि, उनकी ओर से कोई मुफ्त टिकट नहीं दी जा रही। यानी Builder.ai की ओर से किया जाने वाला दावा पूरी तरह से फर्जी है और इसके झांसे में आने की जरूरत नहीं है।
एयर इंडिया ने अपने नोटिस में कहा है कि यह ऐप एयर इंडिया का लोगो जरूर दिखा रहा है, लेकिन इसे डेवलप करने के लिए एयर इंडिया ने नहीं कहा है। ऐसे में कंपनी ने साफ किया है कि अगर इस ऐप के जरिए किसी के साथ कोई धोखाधड़ी होती है तो इसके लिए कंपनी जिम्मेदार नहीं होगी।