Flipkart Big Diwali Sale, Phone For Free: फेस्टिव सीज़न में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Flipkart Sale चल रही है। फ्लिपकार्ट ग्राहकों के लिए एक खास कॉन्टेस्ट बायर्स के लिए लाई है। ग्राहक सेल का इंतज़ार करते हैं ताकी अपने पसंद के स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीद सकें लेकिन कैसा हो यदि आपको फोन फ्री में मिल जाए तो? ज़रा सोचिए जी हां आपनी सही पढ़ा फ्लिपकार्ट ऐसा ही एक खास ऑफर लाई है।

कहां दिखाई दे रहा Flipkart Offer?

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये फ्लिपकार्ट ऑफर फ्लिपकार्ट ऐप पर दिखाई दे रहा है और बैनर पर ‘Phone For Free’ लिखा नज़र आ रहा है। इस Flipkart Offer के तहत ग्राहकों को 100 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।

ये एक कॉन्टेस्ट है जिसमें कुल 100 विनर्स शामिल होंगे, जिन्हें स्मार्टफोन की राशि कैशबैक के तौर पर वापस कर दी जाएगी। इस कॉन्टेस्ट का फायदा उठाने के लिए एक प्रोसेस है जो आपको फॉलो करना होगा और यदि आपका लक अच्छा हुआ तो 100 विनर्स में आप भी शामिल हो सकते हैं।

Flipkart Phone For Free: ऐसे मिलेगा फायदा

फोन फॉर फ्री कॉन्टेस्ट का लाभ उठाने के लिए आपको दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे के बीच ही फोन को बुक या कह लीजिए ऑर्डर करना होगा। इसके बाद फ्लिपकार्ट 100 लकी विजेताओं को चुनेगा जिन्हें 100 प्रतिशत मनी बैक का फायदा मिलेगा। अगर आप भी लकी विजेता हुए तो आपको फोन फ्री में पड़ेगा।

Flipkart Big Diwali Sale
Flipkart phone for free: शुरू हुआ Flipkart पर खास ऑफर (फोटो- फ्लिपकार्ट एप)

ये भी पढ़ें- Airtel दे रही इन यूज़र्स को Disney Plus Hotstar VIP की फ्री मेंबरशिप, जानें किसे मिलेगा फायदा

Flipkart Phone For Free: इस तारीख को पता चलेंगे कौन है विनर्स?

फ्लिपकार्ट ऐप पर जानकारी के अनुसार, इस कॉन्टेस्ट के विनर्स की घोषणा 10 दिसंबर 2020 को होगी। यह बात पहले ही स्पष्ट कर दी गई है की केवल वही ऑर्डर्स को कॉन्टेस्ट का हिस्सा माना जाएगा जो डिलीवर हो चुके होंगे।

Flipkart Big Diwali Sale
Flipkart phone for free: शुरू हुआ Flipkart पर खास ऑफर (फोटो- फ्लिपकार्ट एप)

ये भी पढ़ें- Apple One सर्विस भारत में लॉन्च, 195 रुपये में एप्पल म्यूज़िक समेत मिलेंगी ढेरों सेवाएं, जानें जरूरी डिटेल्स

इसका मतलब ये हुआ फोन ऑर्डर करने के बाद यदि कैंसल करते हैं तो ऐसे ग्राहक इस कॉन्टेस्ट से बाहर हो जाएंगे। बता दें की Flipkart Sale में स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं।