Paytm Freedom Travel Carnival: पेटीएम पर 1 से 10 अगस्त के बीच Paytm Freedom Travel Carnival आयोजित किया जा रहा है। देश की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनियों में से एक पेटीएम यूजर्स अब Paytm App से सस्ते में ऑफ्रस के साथ फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं। इसक अलावा डिजिटल पेमेंट ऐप से बस और ट्रेन टिकट बुक करने पर भी आकर्षक छूट मिलेगी। स्वंतत्रता दिवस के मौके पर आई इस सेल में Indigo, Vistara, Air Asia जैसी एयरलाइन के टिकट पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
Paytm का कहना है कि बैंक ऑफर्स के साथ डोमेस्टिक फ्लाइट (घरेलू फ्लाइट) बुक करने पर 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी। जबकि इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 10 फीसदी का डिस्काउंट लिया जा सकता है। पेटीएम के मुताबिक, फ्लाइट टिकट कैंसिल करने पर कम प्रीमियम पर 100 फीसदी रिफंड का ऑप्शन भी मिलेगा।
डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर 15 फीसदी छूट
पेटीएम RBL बैंक और ICICI बैंक कार्ड के साथ घरेलू टिकट 15 फीसदी और इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट 10 फीसदी की छूट पर लिए जा सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी Paytm Wallet और Paytm postpaid इस्तेमाल करने पर डोमेस्टिक फ्लाइट की टिकट बुक करने पर 12 फीसदी का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
सभी बड़ी एयरलाइंस इंडिगो, विस्तारा, स्पाइस जेट, एयर एशिया, अकासा एयर और एयर इंडिया से फ्लाइट टिकट को बचत के साथ बुक किया जा सकता है। पेटीएम पर छात्रों, सीनियर सिटीजन और सशस्त्र बलों के सैनिकों को भी स्पेशल किराया ऑफर दिया जा रहा है। पेटीएम ने जानकारी दी है कि ग्राहक अपनी जीरो कन्वीनिएंस फीस के साथ फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं।
वहीं UPI के जरिए बस टिकट बुक करने पर 25 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। CRAZTSALE पेटीएम कोड यूज करने पर 25 फीसदी की छूट मिलेगी। जबकि ट्रेन टिकट को UPI के जरिए बुक करने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।