Filmyzilla, Hotel Transylvania 3 Summer Vacation 2018 Full Movie Leaked Online: ऑनलाइन पाइरेसी, फिल्म उद्योग जगत के लिए दिन-प्रतिदिन नए संकट पैदा कर रही है। दुनिया भर के देशों में इसे लेकर ढेरों मुहिम चल रही हैं। एक ओर ये निर्देशक, निर्माता-कलाकारों के लिए सोचनीय विषय बन रहा है। वहीं, दूसरी तरफ इस पर नकेल नहीं कसी जा पा रही है। हाल ही में फिल्मीजिला (Filmyzilla) नाम की वेबसाइट पर हॉलीवुड फिल्म होटल ट्रांसेलवेनिया 3: समर वैकेशन 2018 लीक हो गई।

यह एनिमेशन और कॉमेडी जॉनर वाली फिल्म है। एडम सैंडलर, एंडी सैमबर्ग, सेलेना गोमेज, केविन जेम्स, फ्रैन ड्रेशर, स्टीव बुस्केमी, मॉली शैनन और डेविड स्पेड सरीखे कलाकारों ने इसमें अपनी आवाजें दी हैं। यह फिल्म करीब एक घंटा 37 मिनट की है। अमेरिका में यह 13 जुलाई को रिलीज हुई थी, जबकि भारत में इसे 20 जुलाई को लॉन्च किया गया था। फिल्म के निर्देशक जेनेडी तार्ताकोव्सकी और निर्माता मिशेल मर्डोका हैं।

एनिमेटेड फिल्म में ड्रैकुला, मैविस, जॉनथन, डेन्निस, वेन, फ्रैंकस्टीन, मुर्रे, ग्रिफिन और एरिका मुख्य पात्र हैं। वहीं, क्वासिमोडो, बेला और अब्राहम वैन हेल्सिंग इनमें विलन की भूमिका में हैं। फिल्म के दूसरे पार्ट की कहानी को इस हिस्से में आगे बढ़ाया गया है। पहले पार्ट में मैविस कहानी का मुख्य हिस्सा थी, जबकि दूसरे पार्ट में डेन्निस के आसपास कहानी घूमती है।

तीसरे पार्ट में पापा ड्रैकुला के ऊपर ध्यान केंद्रित किया गया है। चूंकि मैविस अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त हो चुकी है, लिहाजा पापा ड्रैकुला अकेला महसूस करने लगते हैं। पापा की परेशानी देख वह उनके लिए क्रूज बुक करती है। होटल ट्रांसलवेनिया की पूरी मॉन्सटर फैमिली उस दौरान छुट्टियों पर जाता है। ड्रैकुला को यहीं पर शिप की कप्तान एरिका से प्यार हो जाता है।

ये रहा फिल्म का ट्रेलर-

फिल्म के सभी पार्ट इंसानों और मॉन्सटर्स के बीच दिखाया गया प्यार हमें एकता और सौहार्द का संदेश देते हैं। हालांकि, फिल्म में ज्यादा गहराई नहीं है और इसमें कुछ नया और खास भी नहीं है। पर ये फिल्म अधिक बोर नहीं होती। होटल ट्रांसलवेनिया के फैंस को इस फिल्म ने खूब लुभाया था।