सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर निजी वाहनों के लिए FASTag वार्षिक पास जारी करना शुरू कर दिया है। Ministry of Road Transport and Highways (MoRTH) द्वारा जून में बार-बार यात्रा करने वालों के लिए किफायती (cost-effective) और यात्रा को ज्यादा आसान बनाने के इरादे से वार्षिक पास जारी करने के इस फैसले की घोषणा की गई थी। FASTag-आधारित सालाना पास को गैर-कमर्शियल निजी कारों, जीपों और वैन के लिए एकमुश्त भुगतान के साथ खरीदा जा सकता है, जिससे राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highway) पर बार-बार टोल का भुगतान करने की जरूरत खत्म हो जाती है।

हम आपको बता रहे हैं फास्टैग के सालाना पास की कीमत, फायदों के बारे में सब कुछ…

फास्टैग के वार्षिक पास की कीमत (FASTag Annual Pass Price)

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के अनुसार, FASTag वार्षिक पास 15 अगस्त से रोलआउट होना शुरू हो गया है। इसकी कीमत ₹3,000 तय की गई है और यह 200 यात्राओं या एक साल (एक्टिव होने की तारीख से) तक, जो भी पहले हो, अवधि के लिए मान्य रहेगा।

मेटा के टॉप AI टैलेंट को करोड़ों डॉलर के ऑफर दे रही माइक्रोसॉफ्ट, क्या है कंपनी की योजना?

ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी एक टोल को पार करना एक सिंगल ट्रिप माना जाएगा। इस तरह, यह वार्षिक पास 200 टोल प्लाज़ा पार करने पर लागू होगा।

फास्टैग के वार्षिक पास के फायदे (FASTag Annual Pass Benefits)

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि इस समय औसतन किसी टोल को पार करने की लागत 80 से 100 रुपये के बीच आती है। लेकिन जो यात्री FASTag वार्षिक पास खरीदेंगे, उन्हें यह खर्च घटकर केवल 15 रुपये प्रति ट्रिप रह जाएगा। उनके अनुसार, इस योजना से यात्रियों को कुल मिलाकर लगभग ₹7,000 तक की टोल कॉस्ट की बचत हो सकेगी।

Surya Grahan 2025: साल का आखिरी सूर्यग्रहण आने वाला है! जानें तारीख, समय और जगह, क्या भारत में दिखेगा अद्भुत नज़ारा?

फास्टैग के वार्षिक पास की वैधता (FASTag Annual Pass Validity)

आपको बता दें कि FASTag वार्षिक पास केवल राष्ट्रीय राजमार्गों और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे पर मान्य है। MoRTH के अनुसार, एक्सप्रेसवे (expressways), राज्य राजमार्गों (state highways) और अन्य समान सुविधाओं पर शुल्क प्लाजा (राज्य सरकार द्वारा संचालित) नए पास के तहत कवर नहीं किए जाएंगे। यात्रियों को अपने मौजूदा FASTag के जरिए टोल का भुगतान करना होगा।

फास्टैग वार्षिक पास: कैसे खरीदें?

FASTag वार्षिक पास मौजूदा FASTag बुनियादी ढांचे पर काम करता है। यानी जिन नागरिकों ने पहले ही फास्टैग खरीद लिया है और उसे चिपका दिया है, उन्हें अलग से ऐनुअल पास खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी। इसे मौजूदा FASTag पर एक्टिव किया जा सकता है, बशर्ते यह आवश्यक मानदंडों को पूरा करता हो। इसमें वाहन की विंडशील्ड पर ठीक से चिपकाया जाना, वैध वाहन पंजीकरण संख्या (वीआरएन) से जुड़ा होना और ब्लैकलिस्ट नहीं किया जाना शामिल है। यात्री ऐंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध राजमार्गयात्रा (Rajmargyatra) मोबाइल ऐप के जरिए फास्टैग वार्षिक पास खरीद सकते हैं। इसके अलावा, वे इसके लिए नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

फास्टैग ऐनुअल पास खरीदने का तरीका (How to Buy FASTag Annual Pass)

-सबसे पहले अपने मोबाइल में Rajmarg Yatra ऐप इंस्टॉल करें या फिर NHAI की वेबसाइट पर जाएं

-इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करें और फिर अपने वाहन व फास्टैग डिटेल्स एंटर करें

-सभी जरूरी क्राइटीरिया भरने के बाद अपनी एलिजिबिटी कन्फर्म करें

-दिए गए पेमेंट गेटवे विकल्प में से कोई एक चुनकर 3000 रुपये अदा करें

-एक बार पेमेंट पूरा होने के बाद, ऐनुअल पास अपने आप आपके मौजूदा FASTag से लिंक हो जाएगा। आपके वाहन पर एक्टिवेट होने के बाद आपको SMS के जरिए एक कन्फर्मेशन भी मिलेगा।

गौर करने वाली बात है कि FASTag Annual Pass को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता और यह सिर्फ रजिस्टर्ड कारों के लिए ही वैलिड है। MoRTH के मुताबिक, किसी अन्य वाहन पर इस्तेमाल किए जाने पर पास डीएक्टिवेट हो जाएगा।