दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक एक नया फीचर लाने जा रहा है। कंपनी का यह फीचर अनसेंड बटन बताया जा रहा है, जो मैसेंजर ऐप पर मिलेगा। कंपनी इन दिनों एफबी मैसेंजर पर इसकी टेस्टिंग कर रही है। ‘टेक क्रंच’ की रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि की गई है। कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से टेक न्यूज साइट में बताया गया कि यह फीचर आगामी महीनों में आ सकती है। अनसेंड फीचर के नमूने (प्रोटोटाइप) का जायजा जेन मैनचुन वॉन्ग ने लिया, जिसके बाद उन्होंने टि्वटर पर उसके स्क्रीनशॉट्स लेकर अपलोड किए।
क्या होगा फायदा?: यूजर्स इस नए फीचर की मदद से मैसेंजर पर किसी को भेजे गए अपने मैसेज वापस ले सकेंगे। सरल तरीके से कहें तो गलती से भेजा गया मैसेज इस फीचर की मदद से डिलीट किया जा सकेगा। एफबी मैसेंजर पर आने वाला यह अनसेंड फीचर कुछ-कुछ सोशल मैसेंजिंग ऐप वॉट्सऐप के डिलीट फॉर एवरीवन फीचर जैसा होगा।
आपको बता दें कि मौजूदा समय में मैसेंजर पर यूजर्स इन्बॉक्स से मैसेज डिलीट कर सकते हैं। पर जिसके पास वे मैसेज पहुंचे होते हैं, वे उन्हें देख सकते हैं। वॉन्ग ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए, उनमें दिखाया गया कि मैसेज सेलेक्ट करने के वक्त अनसेंड बटन सामने आया। आगे उसमें मैसेज डिलीट करने का ऑप्शन भी दिख रहा था।
दावा है कि एफबी मैसेंजर पर अनसेंड बटन दबाने पर चैट से मैसेज डिलीट हो जाएगा। वह मैसेज बाकी यूजर्स (जिन्हें भेजा गया हो) के पास भी नहीं दिखेगा। हालांकि, यूजर्स इस फीचर के जरिए मैसेज हटाने के लिए कुछ तय समय ही मिलेगा, जिसमें वे मैसेज हटा सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर का प्रोटोटाइप छह महीने पहले तैयार किया गया था। फेसबुक के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया और फोटो शेयरिंग प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम के अलावा यह फीचर स्नैपचैट पर भी उपलब्ध है। अनसेंड बटन वाला फीचर लाइम लाइट में तब आया था, जब फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इसी साल अप्रैल में दूसरों को भेजे अपने कुछ मैसेज डिलीट किए थे।
