Facebook Instagram Down, Facebook Login: भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में मेटा के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काम नहीं कर रहे हैं। पॉप्युलर Facebook और Instagram ठप हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मेटा का सर्वर डाउन है और यूजर्स को फोर्स लॉगआउट करना पड़ रहा है। जो यूजर्स ऐप या वेबसाइट पर पहले से लॉगइन थे, उनका सेशन अचानक टाइम आउट हो गया और दोबारा लॉगइन करने में दिक्कत हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, Instagram, threads चलाने में भी कई यूजर्स को परेशानी हो रही है। हम आपको बता रहे हैं सर्वर ठीक होने के बाद फेसबुक पर लॉगइन कैसे करें।
दुनियाभर में फेसबुक सर्वर ठप, लॉग इन तक नहीं कर पा रहे यूजर्स
Log in using your Facebook login information
-सबसे पहले facebook.com पर जाएं
-इसके बाद ईमेल या फोन नंबर एंटर करें
-Email: आप अपने फेसबुक अकाउंट के साथ लिस्टेड किसी भी ईमेल के साथ लॉगइन कर सकते हैं।
-Phone number: अपने अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को एंटर करके भी लॉगइन किया जा सकता है।
-Username: अगर आपने यूजर नेम बनाया हुआ है, तो यूजर नेम भी एंटर कर सकते हैं।
-इसके बाद पासवर्ड डालें और Log in ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगर आपको सर्वर ठीक होने के बाद भी लॉगइन करने में दक्कत हो रही है तो आप इन तरीकों को अपना कर लॉगइन कर सकेंगे।
- -अगर आपको अपने पासवर्ड के साथ लॉगइन करने में दिक्कत हो रही है तो जानें कैसे इसे रीसेट किया जा सकता है।
- -सबसे पहले Accounts Centre में जाएं।
- -सबसे ऊपर दांये कोने में दिख रहे प्रोफाइल पिक्चर आइकन पर क्लिक करें, इसके बाद Settings और Privacy पर क्लिक करें।
- -फिर Settings पर टैप करें।
- -फिर Accounts Centre में जाएं और Password and security पर टैप करें।
- -अब Change Password पर क्लक करें और फिर जिस अकाउंट को अपडेट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
- -इसके बाद करंट पासवर्ड और नया पासवर्ड एंटर करें
- -अब Change password पर क्लिक करें।