Meta के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram और Facebook अमेरिका में ठप रहे। हजारों यूजर्स इंस्टाग्राम और फेसबुक को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। इसके अलावा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) और Twitter की टक्कर में आए Threads की सर्विस में भी रुकावट की शिकायत यूजर्स ने की। Downdetector.com ने यह जानकारी सबसे पहले दी। हालांकि, कुछ घंटों तक ठप रहने के बाद मेटा के इन सभी प्लेटफॉर्म की सर्विस रीस्टोर हो गईं।
डाउनडिटेक्टरडॉटकॉम के मुताबिक, करीब 14000 यूजर्स ने इंस्टाग्राम एक्सेस कर पाने की शिकायत की। जबकि करीब 5400 यूजर्स को फेसबुक और 1870 यूजर्स को व्हाट्सऐप की सर्विसेज में दिक्कत हुई।
बता दें कि डाउनडिटेक्टर अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर द्वारा सबमिट की जाने वाली शिकायतों के अलावा कई दूसरे सोर्स से स्टेटस रिपोर्ट इकट्ठा कर जारी करता है। सर्विस में आई इस खामी से बड़ी संख्या में लोगों के प्रभावित होने की उम्मीद है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, मेटा का लेटेस्ट माइक्रोब्लॉगिंग ऐप Threads भी कुछ समय के लिए डाउन रहा और करीब 470 यूजर्स ने ऐप को एक्सेस करने में दिक्कत की शिकायत की।
मेटा ने अपने प्लेटफॉर्म पर आई इस खामी से जुड़ा कोई बयान जारी नहीं किया है।
Meta का नया ऐप है Threads
बता दें कि लॉन्च के एक हफ्ते के अंदर ही 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने Threads ऐप में साइनअप किया है। इसके साथ ही Threads दुनिया में सबसे तेजी से 100 मिलियन डाउनलोड पाने वाला ऐप बन गया है। थ्रेड्स को लेकर ट्विटर के मालिक Elon Musk (एलन मस्क) ने मेटा के मार्क जुकरबर्ग पर ट्रेड सीक्रेट चोरी करने का आरोप भी लगाया है और उन्हें कोर्ट में घसीटने की धमकी दी है।
बात करें थ्रेड्स की तो इसका इंटरफेस ट्विटर जैसा है। यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर 500 अक्षर तक की पोस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा फोटोज और वीडियो भी पोस्ट किए जा सकते हैं।