FB Insta Down, Facebook Instagram Global Down, Meta Response: मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और Thread आज (5 मार्च 2024) रात 9 बजे के आसपास अचानक ठप पड़ गए। वेबसाइट्स में आने वाली समस्या को रियल-टाइम में ट्रैक करने वाली वेबसाइट Down Detector के मुताबिक, फेसबुक रात करीब 8 बजकर 57 मिनट पर भारत सहित दुनियाभर के देशों में ठप हो गया। लेकिन रात 11 बजे के आसपास मेटा की ये सर्विसेज दोबारा बहाल हो गईं।
मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने X पर लिखा, ‘आज कुछ देर पहले एक टेक्निकल खामी के चलते लोगों को हमारी कुछ सर्विसेज इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई। हमने जल्द से जल्द उन सभी के लिए इस समस्या को सुलझाया जो इससे प्रभावित थे, और हम किसी भी असुविधा के लिए माफी मांगते हैं। ‘
ट्रैकर के मुताबिक, 3 लाख से ज्यादा लोगों ने फेसबुक ना चलने की शिकायत की। अब आखिरकार मेटा की तरफ से अपने प्लेटफॉर्म में आई खामी को लेकर बयान आया है।
इससे पहले एंडी स्टोन ने सोशल मीडिया साइट X (Twitter) पर लिखा था, ‘हमें इस बात की जानकारी है कि लोगों को हमारी सर्विसेज को एक्सेस करने में परेशानी हो रही है। हम इस समस्या को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं।’
दुनियाभर में डाउन हुआ फेसबुक, जानें सोशल मीडिया पर लॉगइन करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
बता दें कि फिलहाल मेटा की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि आखिर फेसबुक-इंस्टाग्राम की सर्विसेज वापस कब तक ठीक होंगी।
हमेशा की तरह ही इंस्टाग्राम और फेसबुक की सर्विसेज डाउन होने के बाद यूजर्स ने X (Twitter) पर मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए हैं। X पर #facebookdown, #instagramdown, #Server जैसे हैशटैग फिलहाल ट्रेंडिंग हैं।