Excitel Smart TV with Smart Wi-Fi Plan Launched in India: Excitel को देश में किफायती ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर करने के लिए जाना जाता है। अब इंटरनेट टेलिकॉम प्रोवाइडर ने किफायती मंथली चार्ज में नया स्मार्ट टीवी और स्मार्ट वाई-फाई प्लान लॉन्च किया है। लेटेस्ट प्लान को दिल्ली सर्किल में Excitel सब्सक्राइबर्स के लिए लॉन्च किया गया है।
999 रुपये वाले इस प्लान में 300Mbps तक हाई-स्पीड इंटरनेट स्पीड, 32 इंच फ्रेमलेस स्मार्ट एलईडी टीवी, 6 OTT ऐप्स और 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल ऑफर किए जा रहे हैं। आपको बताते हैं लेटेस्ट स्मार्ट वाई-फाई प्लान के साथ आने वाले लेटेस्ट Excitel Smart TV के बारे में सबकुछ…
Excitel Smart TV with Smart Wi-Fi Plan
Excitel के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी को स्मार्ट वाई-फाई प्लान (Smart Wi-Fi Plan) के साथ लॉन्च किया गया है। यूजर्स को सालभर के लिए टीवी और OTT ऐप्स समेत सभी फायदों के लिए साइनअप करना जरूरी है। प्लान की कीमत 999 रुपये प्रतिमाह और 11,988 रुपये एक साल के लिए देने होंगे। राउटर और इंस्टॉलेशन के लिए कंपनी कोई अतिरिक्त चार्ज वसूल नहीं कर रही है।
Excitel के 32 इंच स्क्रीन वाले फ्रेमलेस स्मार्ट टीवी में एचडी-रेडी एलईडी डिस्प्ले दी गई है। यह टीवी 20W स्पीकर के साथ आता है। इसमें ऐंड्रॉयड टीवी OS 9.0, HDMI, USB, AV पोर्ट, 512एमबी रैम और 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Excitel के इस स्मार्ट टीवी पर 1 साल के लिए ऑन-साइट वारंटी भी ऑफर की जा रही है।
Smart TV with Smart Wi-Fi plan में कंपनी 6 OTT ऐप्स Alt Balaji, Hungama Play, Hungama Music, Shemaroo, Epic On, और Playbox TV का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। इसके अलावा नए सब्सक्राइबर्स को इस प्लान के तहत 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का एक्सेस मिलेगा। जैसा कि हमने बताया, यह प्लान सिर्फ दिल्ली रीजन के नए सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध है।