EPFO Member Portal Login: भारत में वेतनभोगी कर्मचारियों (salaried employees) के लिए EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) एक अनिवार्य बचत योजना है। इस योजना के तहत कर्मचारी और नियोक्ता दोनों हर महीने मूल वेतन का एक निश्चित प्रतिशत भविष्य निधि में जमा करते हैं। EPF में पेंशन लाभ और बीमा कवरेज की सुविधा भी शामिल है।

EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) मेंबर पोर्टल एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जिसके जरिए UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) का इस्तेमाल करके PF खाते से जुड़ी सभी सर्विसेज को मैनेज किया जा सकता है। PF बैलेंस ट्रैक करना, पासबुक डाउनलोड करना, KYC डिटेल्स अपडेट करना और PF राशि की आंशिक या पूर्ण निकासी के लिए आवेदन करने जैसे कई कामों के लिए ईपीएफओ पर लॉगइन करना बेहद जरूरी होता है।

लास्ट डेट से पहले लिंक कर लें अपना पैन-आधार, बचे हैं बस इतने दिन, जानें तरीका और जरूरी नियम

कई सदस्यों को अपने ईपीएफ अकाउंट की डिटेल्स चेक करना मुश्किल लगता है। हालांकि, समय-समय पर आपके ईपीएफ अकाउंट और बैलेंस चेक करते रहने से यह जानने में मदद मिलती है कि आपके अकाउंट में योगदान नियमित तौर पर किया जा रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह EPFO मेंबर पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं। जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…

EPFO Member Portal पर लॉगइन कैसे करें

-आधिकारिक ईपीएफओ मेंबर पोर्टल पर पर जाएं
-इसके बाद यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एंटर करें जो आपके लॉगइन करने की कोशिश से पहले आपके पास होना चाहिए
-अब अपने UAN से लिंक पासवर्ड एंटर करें
-अब आपकी स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को एंटर करें
-Sign In पर क्लिक करें

New Year पर लॉन्च होगी Bharat Taxi, इसके मालिक हैं टैक्सी ड्राइवर, जानें कैसे Ola, Uber, Rapido से है अलग

EPFO Member Portal का लॉगइन पासवर्ड कैसे करें रीसेट

-यूनिफाइड पोर्टल पर जाएं और सबसे पहले लॉगइन पेज पर दिख रहे Forgot Password पर क्लिक करें
-इसके बाद अपना UAN, नाम, जन्म तिथि, जेंडर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें
-अब CAPTCHA एंटर करें
-Get authorisation PIN ऑप्शन को सिलेक्ट करें
-इसके बाद आपके मोबाइल पर आए OTP को एंटर करें
-अब नया पासवर्ड सेट करें और फिर इसकी पुष्टि करें

अब आप अपने UAN और नए पासवर्ड के साथ लॉगइन कर सकते हैं। यूजर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि OTP वेरिफिकेशन के लिए आपका मोबाइल नंबर UAN से लिंक हो। EPFO पोर्टल पर लॉगइन के बाद आप अपनी PF पासबुक देख सकते हैं। इसके अलावा KYC अपडेट समेत विड्रॉल रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।

EPFO से जुड़े अहम सवाल (FAQ)

FAQ’s

क्या मैं बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अपना EPFO पासवर्ड रीसेट कर सकता हूं?

पासवर्ड रीसेट करने के लिए यूजर को OTP वेरिफाई करना होगा और इसका दूसरा कोई तरीका नहीं है।

UAN क्या होता है?

यूएएन यानी Universal Account Number एक 12 अंकों वाला नंबर होता है जिसे हर कर्मचारी को EPF प्रोग्राम के तहत जारी किया जाता है।