स्मार्टफोन से संदेश भेजने में लोग मौके से हिसाब से स्माइली अथवा दूसरी तरह के इमोजी का इस्तेमाल करते हैं और अब आने वाले समय में वे हिजाब पहने हुए महिला, स्तनपान कराती महिला तथा योग करते व्यक्ति वाली इमोजी भी उपयोग में ला सकते हैं। इमोजी के बारे में फैसला करने वाली संस्था ‘यूनीकोड’ ने नए संकेतों के बारे में तय किया है। ये नये इमोजी अगले साल स्मार्टफोन के साथ जुड़ सकते हैं। समाचार पत्र ‘द टेलीग्राफ’ के अनुसार 51 नई इमोजी के आने के बाद स्मार्टफोन में मौजूद कुल 1,724 इमोजी हो जाएंगी। स्मार्टफोन में कार्टून वाली छोटी छवियां होती हैं जिनको इमोजी कहते हैं। इनका इस्तेमाल संदेश भेजने में किया जाता है ताकि शब्दों का कम से कम इस्तेमाल हो। अब जिन नयी इमोजी को शामिल किया जा रहा है उनमें ‘हिजाब पहने हुए लड़की’, ‘स्तनपान कराती हुई महिला’ और योग करते व्यक्ति वाली तस्वीर हैं।

सोशल मीडिया के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए ऐसे कदम उठाए जाते रहते हैं। अभी हाल में व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर को टक्कर देने के लिए Goggle ने अपना मैसेजिंग एप ‘एलो’ पेश किया था। यह एंड्रायड और आईओएस प्लेटफार्म दोनों के लिये उपलब्ध है। गूगल ग्रुप प्रोडक्ट प्रबंधक अमित फुले ने एक बयान में कहा था, हम दोस्तों या परिवार के साथ संपर्क में बने रहने के लिये मैसेजिंग पर भरोसा करते हैं। लेकिन प्राय: हमें किसी चीज की जरूरत आने पर अपनी बातचीत बीच में रोकनी पड़ती है….यह विमान की स्थिति जानना हो सकता है या नये रेस्तरां का पता देखने के लिये। इसीलिए हमने मैसेजिंग एप्प एलो तैयार किया है जो आपको जरूरत पड़ने पर सहायता उपलब्ध कराने के साथ बातचीत जारी रखने में मदद करता है।’

वहीं व्‍हाट्सएप ने भी यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग फीचर की शुरुआत कर दी है। हालांकि अभी यह अपडेट सिर्फ विंडोज फोन यूजर्स के लिए उपलब्‍ध है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फीचर व्‍हाट्सएप बीटा v2.16.260 के अपडेट में पहले से इनेबल होकर आ रहा है। वीडियो कॉल करने के लिए यूजर्स को सिर्फ कॉल बटन दबाना होगा और फिर ‘वॉयस’ और ‘वीडियो’ विकल्‍प में से एक को चुनना होगा। इसमें यूजर्स को फ्रंट कैमरा से रियर कैमरा और कॉल म्‍यूट करने का विकल्‍प दिया गया है।

वीडियो: वीडियो में देखिए, Huawei के Honor 8 स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक