Elon musk with Sink in White house: एलन मस्क एक ऐसा नाम जो ना केवल दुनिया का सबसे अमीर इंसान है बल्कि अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले व्यक्तित्व भी है। क्या आपको एलन मस्क की वो तस्वीर याद है जब 44 बिलियन डॉलर में Twitter खरीदने के बाद वह हेडक्वार्टर में सिंक लेकर पहुंचे थे? एक बार फिर मस्क की सिंक के साथ फोटो वायरल हो गई है लेकिन इस बार इसमें व्हाइट हाउस (White House) का ट्विस्ट आ गया है।
यूएस इलेक्शन रिजल्ट के दौरान लगातार पोस्ट कर रहे दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क ने एक मीम शेयर किया है जो उनके वायरल सिंक मोमेंट का एडिटेड वर्जन है। इसमें वह सिंक हाथ में लिए व्हाइट हाउस के अंदर खड़े हैं।
टेलिकॉम में नई क्रान्ति! बिना सिम कार्ड यूजर्स कर पाएंगे मैसेज, जानें कैसे काम करती है यह टेक्नोलॉजी
सबसे खास बात है कि खुद एलन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ‘Let that Sink it’ कैप्शन के साथ इस फोटो को शेयर किया है।
बता दें कि Tesla के मालिक ने डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में लगातार कई पोस्ट किए हैं। और अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप के लिए मस्क सबसे बड़े समर्थक में से एक रहे हैं। मस्क लगातार इस बात की वकालत करते रहे हैं कि आखिर क्यों कमला हैरिस (Kamala Harris) की जगह ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बनना चाहिए।
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद मस्क ने पोस्ट कर X पर लिखा कि अमेरिका के लोगों ने आज रात बदलाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप को स्पष्ट जनादेश दिया।
इसके अलावा मस्क ने एक रॉकेट की फोटो भी पोस्ट की जिस पर दिखा कि ‘भविष्य शानदार होने जा रहा है। (The Future is Gonna be fantastic)’