एलन मस्क (Elon Musk) जल्द ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को छोड़ने वाले हैं या उसका कायापलट करने वाले हैं। मस्क के हालिया ट्वीट्स ने एक बार फिर इस ओर इशारा किया है। Tesla और SpaceX के सीईओ एलन मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से उसमें कुछ ना कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक यह सिलसिला फिलहाल थमता नहीं दिखता।
बैक टू बैक कई ट्वीट्स कर एलन मस्क ने पोल में मांगी यूजर्स की राय
एलन मस्क ने रविवार (23 जुलाई को) बैक टू बैक कई ट्वीट किए हैं। इन ट्वीट्स से एक बात साफ है कि जल्द ही ट्विटर, उसके रंग और उसके लोगो यानी ट्विटर की चिड़िया सबकी कायापलट होने वाली है। मस्क ने अपने ट्वीट्स में डाले पोल में लोगों से इन सब मुद्दों के लेकर रायशुमारी की है। मस्क ने पहले भी ट्विटर यूजर्स की राय के मुताबिक बदलाव करने के दावे किए हैं।
ट्विटर के डिफॉल्ट कलर को व्हाइट से बदलकर ब्लैक करने के लिए पोल में मांगी राय
ट्विटर में लगातार हो रहे बड़े बदलावों के बीच एलन मस्क ने एक पोल ट्वीट कर लोगों से ट्विटर के डिफॉल्ट कलर को व्हाटइस से बदलकर ब्लैकिश करने के लिए राय मांगी है। मस्क ने दूसरे ट्वीट में इस पोल को काफी महत्वपूर्ण बताया है। इसके जवाब में 75 फीसदी से ज्यादा यूजर्स का मानना है कि ट्विटर के डिफॉल्ट कलर का रंग सफेद से बदलकर काला कर देना चाहिए।
ब्रांड के तौर पर ट्विटर की विदाई, तैयार हो रहा ट्विटर का एक बढ़िया लोगो
ट्विटर के डिफॉल्ट कलर को बदलने से जुड़े पोल के बाद एलन मस्क ने एक और ट्वीट कर सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने लिखा है कि जल्द ही ब्रांड के तौर पर ट्विटर की विदाई होने वाली है और चिड़िया उड़ने वाली है। इसके तुरंत बाद एलन मस्क ने एक और ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगर आज रात तक ट्विटर का एक बढ़िया लोगो बनकर तैयार हो गया तो हम कल इसे वर्ल्डवाइड लाइव कर देंगे।
ट्विटर के लोगो को लेकर मस्क ने दी नई जानकारी, क्या होगा बदलाव
एलन मस्क ने एक तस्वीर को ट्वीट कर लिखा- Like This और तस्वीर में नजर आ रहे नए लोगो को देखने से पता चलता है कि पहले और अब की तुलना में ट्विटर की चिड़िया का रंग बदलने वाला है। क्योंकि अब तक ट्विटर की चिड़िया व्हाइट बैकग्राउंड में ब्लू कलर में दिखती थी। एलन मस्क जल्द ही ट्विटर के लोगो के तौर पर ब्लैक बैकग्राउंड में व्हाइट चिड़िया का इस्तेमाल करने वाले हैं। इन सब बदलावों को देखकर साफ लगता है कि मस्क ऐसे सिलसिले को लगातार जारी रखकर सोशल मीडिया पर फन बरकरार रखने वाले हैं।