Elon Musk और Meta के सीईओ Mark Zuckerberg के बीच केज फाइट (Cage Fight) को लेकर पिछले कई सप्ताह से चर्चा है। अब अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि मार्क जुकरबर्ग के साथ उनकी प्रस्तावित केज फाइट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

बता दें कि दोनों सोशल मीडिया दिग्गज में जून 2023 से ही लास वेगास में एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट केज मैच को लेकर एक-दूसरे को ललकार रहे हैं।

मस्क ने रविवार (6 अगस्त) की सुबह X पर एक पोस्ट कर कहा, ‘Zuck v Musk फाइट को X पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। इस फाइट से होने वाली सारी कमाई वरिष्ठ नागरिकों के लिए दान में दी जाएगी।’ हालांकि, मस्क ने इस फाइट से जुड़ी कोई डिटेल शेयर नहीं की।

ऑफिस में भी चल रहा मस्क का वर्क आउट

इससे पहले रविवार को मस्क ने X पर एक पोस्ट में बताया था कि वह पूरे दिन वेट लिफ्टिंग की ट्रेनिंग कर रहे हैं और इस फाइट लिए तैयारी कर रहे हैं। मस्क ने कहा कि उनके पास वर्क आउट करने का समय नहीं था इसलिए वह ऑफिस में ही वेट ट्रेनिंग कर रहे हैं।

जब एक यूजर ने X पर मस्क से इस फाइट का मकसद पूछा तो मस्क ने जवाब दिया, ‘यह जंग करने का एक सभ्य तरीका है। पुरुषों को जंग पसंद है।’

मस्क द्वारा की गई पोस्ट पर मेटा ने फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

गौर करने वाली बात है कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब मस्क ने 20 जून को एक पोस्ट में कहा था कि वह जुकरबर्ग के साथ ‘केच मैच के लिए तैयार’ हैं। बता दें कि मस्क जिउजित्सु (jiujitsu) में प्रशिक्षित हैं।

और फिर एक दिन बाद ही 39 वर्षीय जुकरबर्ग ने अपनी कंपनी के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म उन मैचों की तस्वीरें पोस्ट की जिनमें वो विजेता रहे थे। और उन्होंने 51 वर्षीय मस्क से इस प्रस्तावित केज मैच के लिए ‘लोकेशन भेजने’ के लिए कहा। इसके बाद मस्क ने जवाब देते हुए कहा ‘Vegas Octagon’। बता दें कि यह एक इवेंट सेंटर है जहां मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) चैंपियनशिप आयोजित की जाती है।

मस्क ने तब कहा था कि अगर यह केज फाइट होती है तो वह इसके लिए ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

जुकरबर्ग ने हासिल की ब्लू बेल्ट

आपको बता दें कि एलन मस्क पिछले कुछ समय के दौरान ट्विटर को X के तौर पर रीब्रैंड करने में व्यस्त रहे हैं। वहीं जुकरबर्ग लगातार फाइट की तैयारी में लगे हुआ हैं और हाल ही में उन्होंने ब्राजीलियन Jiu-Jitsu में ब्लू बेल्ट हासिल की।

जुकरबर्ग ने एक पोस्ट कर अपने कोच को 5th डिग्री ब्लैक बेल्ट के लिए बधाई दी थी। इसके साथ ही उन्होंने खुद भी ब्लू बेल्ट हासिल करने की जानकारी देते हुए अपने मार्शल आर्ट कोच के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी।