Elon Musk attacks Australia’s plan to ban on social media for children: अमेरिकी अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन किए जाने के फैसले की आलोचना की है। ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम के बच्चों के लिए प्रस्तावित कानून पर एलन मस्क ने निशाना साधा है। इस कानून के तहत किसी भी नियम के उल्लंघन करने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को 49.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 32 मिलियन डॉलर) का जुर्माना देना होगा।

ऑस्ट्रेलिया की सेंटर-लेफ्ट सरकार ने गुरुवार (21 नवंबर) को यह बिल संसद में पेश किया। इस बिल में सोशल मीडिया पर कम उम्र के बच्चों को रोकने के लिए एज-वेरिफिकेशन सिस्टम लागू किए जाने की योजना है। बता दें कि किसी भी देश में अब तक लागू किए जा रहे सबसे कड़े सोशल मीडिया नियंत्रण कानून में से यह एक है।

Vivo Y300 5G से उठा पर्दा, किफायती दाम वाले इस स्मार्टफोन में है 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी

एलन मस्क ने बिल को क्यों बताया बैकडोर

खुद को फ्री स्पीच का चैंपियन बताने वाले एलन मस्क ने इस बिल से जुड़ी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री की एक X पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के लोगों के लिए इंटरनेट एक्सेस को कंट्रोल करने के लिए यह एक बैकडोर है।’

गौर करने वाली बात है कि कई देशों में बच्चों के लिए सोशल मीडिया यूज को नियंत्रित करने के लिए कानून लाए गए हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की नीति दुनिया में सबसे कड़ी साबित हो सकती है क्योंकि इसमें माता-पिता की सहमति से छूट भी शामिल नहीं है।

Oppo Find X8, Find X8 Pro: भारत में लॉन्च हुए मीडियाटेक 9400 चिपसेट वाले पहले स्मार्टफोन, इनमें है 16GB रैम व 512GB स्टोरेज

फ्रांस में भी सोशल मीडिया बैन को लेकर नियम

पिछले साल (2023) में प्रांस ने 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन कर दिया था लेकिन माता-पिता की सहमति से इस्तेमाल करने की छूट भी दी थी। जबकि यूएस में 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए डेटा एक्सेस देने के लिए कई सालों से टेक्नोलॉजी कंपनियों को माता-पिता की सहमति लेनी होती है।

इससे पहले भी एलन मस्क ऑस्ट्रेलिया की लेबर सरकार से सोशल मीडिया नीतियों को लेकर भिड़ चुके हैं। और इसके मिसइन्फोर्मेशन लॉ को लेकर मस्क ने सरकार को ‘फासीवादी’ तक करार दिया था।

अप्रैल में X ने ऑस्ट्रेलिया के साइबर नियामक द्वारा X से कुछ पोस्ट हटाने के आदेश को चुनौती देने के लिए वहीं की कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। ये पोस्ट सिडनी में एक बिशप के खून से जुड़ी थीं।