देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रण में करने के लिए दिल्ली सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने वाली है। दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के अनुसार दिल्ली परिवहन विभाग को हाल ही में 100 इलेक्ट्रिक बसों का पहला बैच मिला है। उन्होंने बताया कि, आने वाले समय में दिल्ली को ऐसी ही 300 और बस मिलेगी। जिसके बाद DTC के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या 400 हो जाएगी। वहीं इन बसों के आने से दिल्ली में प्रदूषण के हालात में थोड़ी निजात मिलेगी। आइए जानते है दिल्ली परिवहन विभाग को मिली इलेक्ट्रिक बस में क्या कुछ खास है।

कैलाश गहलोत ने कही ये बात – दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हाल ही में मीडिया को बताया था कि, जनवरी 2022 में 300 इलेक्ट्रिक बस दिल्ली परिवहन विभाग को मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा था कि, जहां तक सीएनजी बसों की बात है वह पहले की तरह ही चलती रहेगी और सरकार आने वाले दिनों में दो बैचों में 800 सीएनजी बसों के ऑर्डर देगी। जिससे बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए इलेक्ट्रिक बसों की ही खरीद होगी।

दिल्ली में बनेंगे 100 चार्जिंग स्टेशन – परिवहन मंत्री ने आगे बताया था कि, सरकार ने 100 चार्जिंग स्टेशनों के लिए भी टेंडर जारी किए हैं। दूसरे लॉट में 100 और लगेंगे। गहलोत ने कहा कि ये दिल्ली के विभिन्न स्थानों में मौजूदा 100 से अधिक चार्जिंग स्टेशनों से अलग हैं।

इसके अलावा डीटीसी द्वारका सेक्टर-8, द्वारका सेक्टर 2 डिपो, महरौली टर्मिनल, नेहरू प्लेस में ऐसे स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रहा है।

बढ़ते प्रदूषण को कम करने की कोशिश – दिल्ली की सड़कों पर चलने वाले वाहनों की बड़ी संख्या को शहर में प्रदूषण का मुख्य कारण माना जाता है। यही वजह की सरकार इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों के जरिए राजधानी में प्रदूषण के बोझ को कम करने की कोशिश कर रही है। हाल ही में दिल्ली सरकार ने राज्य में 10 साल पुराने सभी डीजल वाहनों के रजिट्रेशन रद्द कर दिए हैं। सरकार ने वाहन मालिकों ने पुराने वाहनों में इलेक्ट्रिक किट लगावाने की सलाह दी है। साथ ही 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन भी बंद करने जा रही है।

यह भी पढ़ें: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर! इस राज्य में 10 रुपये सस्ता मिलेगा रिफाइंड तेल, 19 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ

DTC को मिली इलेक्ट्रिक बसों की खासियत – दिल्ली परिवहन विभाग को मिली इलेक्ट्रिक बस सीएनजी बसों के समान लो फ्लोर वाली है। इसमें दिव्यांग के चढ़ने के लिए रैम्प भी दिया गया है। इसके साथ ही खड़े होकर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पकड़ने के लिए हैंडल भी दिए है।