अगर आप अपने आधार कार्ड डेटा को अपडेट कराने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको जल्द ही बढ़िया खबर मिल सकती है। भारत सरकार एक नया ऑल-इन-वन ई-आधार (e-Aadhaar) मोबाइल ऐप्लिकेशन लॉन्च करने वाली है जिसे खासतौर पर पर्सनल डेटा को स्ट्रीमलाइन करने के इरादे से डिजाइन किया गया है। अभी मौजूद mAadhaar ऐप से अलग, नए ई-आधार ऐप से आधार आइडेंटिटी कार्ड से जुड़ी पर्सनल डिटेल्स को अपडेट किया जा सकेगा।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा विकसित की जा रही यह आगामी ऐप यूजर्स को अपने स्मार्टफोन से ही नाम, आवासीय पता और जन्मतिथि जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों में तुरंत अपडेट करने की सुविधा देगी। इस तरह की सुविधा का उद्देश्य आधार सेवा केंद्रों या आधार सेंटर पर व्यक्तिगत रूप से जाने की जरूरत को काफी हद तक कम करना है।
ई-आधार ऐप रिलीज डेट: कब तक हो सकता है लॉन्च
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, ई-आधार मोबाइल ऐप को 2025 के आखिर तक रोल आउट किए जाने की उम्मीद है। इस ऐप के रिलीज होने के बाद नागरिकों के लिए अपने आधार डेटा को अपडेट करना काफी आसान हो जाएगा। बता दें कि अभी आधार डेटा को अपडेट करना बेहद मुश्किल और जटिल प्रक्रिया है।
ई-आधार ऐप: क्या सुरक्षित होगा नया प्लेटफॉर्म?
नए आधार ऐप की एक प्रमुख खासियत इसका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर निर्भर होना होगा, जो फेसियल रिकग्निशन (चेहरा पहचान तकनीक) के साथ मिलकर सुरक्षित और सीमलेस डिजिटल आधार सर्विसेज को सुनिश्चित करेगा। इस इंटिग्रेशन का उद्देश्य पहचान से जुड़े फ्रॉड के जोखिमों को कम करना और वेरिफिकेशन (सत्यापन) की पूरी प्रक्रिया को तेज़ बनाना है।
नए ऐप में व्यक्तिगत रूप से नामांकन केंद्रों पर जाने की जरूरत मुख्य रूप से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैनिंग) तक सीमित होगी जिसकी शुरुआत नवंबर में होने की संभावना है। बाकी सभी टेक्स्ट और डेमोग्राफिक अपडेट डिजिटल रूप से ऐप के जरिए ही किए जाएंगे।
ऑटोमैटिकली डेटा फेच करेगा ई-आधार ऐप
प्रक्रिया को और सरल बनाने और कागजी कार्रवाई की झंझट को खत्म करने के लिए UIDAI इस ऐप को कई वेरिफाइड सरकारी स्रोतों के साथ इंटिग्रेट करने की योजना बना रहा है ताकि यूजर्स के आवश्यक सहायक डेटा को स्वचालित रूप से प्राप्त किया जा सके
इसका मतलब है कि सत्यापन के लिए जरूरी आधिकारिक दस्तावेज़ जैसे जन्म प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) से राशन कार्ड ऐप के जरिए अपने आप फेच हो जाएंगे। यहां तक कि आपके बिजली बिल की डिटेल भी ऐप में जोड़ा जाएगी ताकि पूरी प्रक्रिया निर्बाध हो सके।
