देश में त्यौहारों के सीजन की शुरुआत हो गई है। लोग दशहरा-दिवाली-छठ पर अपने घर जाने की तैयारी कर रहे हैं। त्योहारों पर घर लौटने के लिए ट्रेनों में खूब भीड़ होती है और टिकट मिलना भी काफी कठिन होता है। यूं तो सरकार इस दौरान अतिरिक्त ट्रेनें चलाती है, मगर यात्रियों की अधिक संख्या से वे भी कम पड़ जाती हैं। ऐसे में अगर आप कंफर्म टिकट बुक करना चाहते हैं तो फिर आपके पास तत्काल टिकट का भी ऑप्शन है। तत्काल टिकट की बुकिंग IRCTC वेबसाइट पर की जा सकती है। यहां पर आपको इसका तरीका बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं…
ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने का आसान तरीका
– सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– यह पर अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
– अब अपना मनचाहा स्टेशन, यात्रा की डेट और यात्रा की कैटेगिरी दर्ज करें।
– कोटा ड्रॉपडाउन में तत्काल विकल्प चुनें।
– अगला पेज चुने हुए रूट के लिए उपलब्ध ट्रेनों की लिस्ट दिखाएगा।
– अब चुनी हुई टेन में उपलब्ध कैटेगिरी के प्रकार पर क्लिक करें।
– कोटा ऑप्शन ऊपर दी गई ट्रेन लिस्ट के दाईं और उपलब्ध होता है।
– अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए, “Book Now” बटन पर क्लिक करें।
आगे का प्रोसेस
– अब यात्रियों के नाम, आयु, लिंग, पसंदीदा बर्थ दर्ज करें।
– वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें। बुकिंग और कैसलेशन का फ्री एसएमएस प्राप्त करने के लिए यात्री का मोबाइल नंबर दर्ज करें।
– इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें।
– अब आपको टिकट डिटेल, कुल किराया और उस विशेष समय पर बर्थ की उपलब्धता स्क्रीन पर दिखाई देगी।
आखिरी प्रोसेस
– अब पेमेंट प्रोसेस के लिए Continue बटन पर क्लिक करें।
– अब पेमेंट ऑप्शन चुनें और पेमेंट करें।
– भुगतान सफल होने और बुकिंग के बाद, टिकट कंफर्मेशन पेज दिखाई देगा।
– अब आपको इमेल और मोबाइल नंबर टिकट मिल जाएगा।
कब कर सकते हैं टिकट बुकिंग?
आप तत्काल टिकट बुकिंग ट्रेवल की डेट से एक दिन पहले (यात्रा के दिन को छोड़कर) ट्रेन के मूल स्टेशन से शुरू होती है। एसी कैटेगरी के लिए बुकिंग सुबह 10:00 बजे शुरू होती है। वही, नॉन-एसी श्रेणियों के लिए बुकिंग सुबह 11:00 बजे शुरू होती है।